सीधी। संजय डुबरी राष्ट्रीय उद्यान में ट्रेकिंग का आयोजन किया गया. जिसमें प्रतिष्ठित संस्था इंडिया हाईक द्वारा 40 किलोमीटर का सफर तय कर किया गया. इससे वन्य जीवों को नजदीक से समझा और अध्यनन कर सकेंगे. सीधी के संजय डुबरी, टाइगर रिजर्व में दिनांक 31 जनवरी 2021 से 4 फरवरी 2021 के मध्य देश की प्रतिष्ठित संस्था 'इंडिया हाईक' द्वारा संजय डुबरी राष्ट्रीय उद्यान में ट्रेकिंग कराई गई. जो शहडोल जिले के व्यौहारी से प्रारंभ होकर जामधार गेट, नारायण घाटी, सेहरा डेम होते हुये करवाही ग्राम पर समाप्त हुई.
इस प्रकार कुल 40 किलोमीटर की ट्रेकिंग की गई. इस ट्रैकिंग में, बेंगलुरू, मुंबई, फरीदाबाद, कोलकाता, नोएडा, हैदराबाद इत्यादि शहरों से 25 प्रतिभागियों ने संजय डुबरी राष्ट्रीय उद्यान के जंगल, वन्यप्राणी, प्राकृतिक स्थानों का दृश्यावलोकन किया. गौरतलब है कि 'इंडिया हाईक' देश की प्रतिष्ठित ट्रेकिंग संस्था है. जिसे छत्तीसगढ, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश इत्यादि प्रदेशों में ट्रेकिंग कराने का 10 वर्ष का अनुभव है एवं संस्था द्वारा देश विदेश के लगभग 20,000 ट्रेकर को ट्रेकिंग कराई जा चुकी है.
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश में ट्रेकिंग रुट विकसित करने एवं ट्रेकिंग कराने के लिए संस्था को कार्य सौंपा गया था. बहरहाल जिसके तारतत्मय में संस्था द्वारा संजय डुबरी राष्ट्रीय उद्यान में नवीन ट्रैकिंग रूट विकसित कर ट्रैकिंग कराई गई. ट्रैकिंग में वन विभाग एवं संजय डुबरी राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा प्रशांसनीय सहयोग प्रदान किया गया.