सीधी। जिलेभर में अवैध शराब का कारोबार तेजी से चल रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि इस दौरान अवैध शराब बेचने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां डीजे के बक्सों में रखकर शराब धड़ल्ले से बेची जा रही थी.
अभियान के तहत अमिलिया थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल को सूचना मिली थी कि सुडवार गांव निवासी मनोज कुमार गुप्ता डीजे के बक्सों की मदद से अवैध देसी शराब का परिवहन कर रहा है, जिसे अमिलिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर धर दबोचा गया.
डीजे बजाने वाले बक्से के अंदर से बड़ी संख्या में अवैध देसी शराब की बोतलें मिली जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
बहरहाल पुलिस द्वारा अवैध शराब का व्यापार करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. 24 घंटे के भीतर 202 मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही 1 हजार 218 लीटर शराब जब्त कर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 11 हजार 950 रुपए बताई जा रही है. इसके बाद से ही अवैध शराब व्यापारियों में खलबली मची हुई है.