सीधी। ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना बनाने और योजनाओं को सही दिशा देने के लिए मझौली जनपद पंचायत में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के कर्मियों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जनपद सीईओ ने कार्यशाला के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायतों में विकास के लिए क्या कार्य योजना बनाई जाए, ताकि गांव में रोजगार उपलब्ध हो सके. साथ ही खेती के अलावा, पशु पालन, जड़ी बूटियों की खेती, सब्जी की खेती, आधुनिक खेती कर किसानों को किसी प्रकार आत्मनिर्भर बनाया जाए.
वर्कशॉप में राज्य आजीविका मिशन के तहत ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना या ग्राम विकास के लिए आगे और किस तरह के काम किए जाएंगे और किस तरह से हम प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करके गांवों का विकास कर सकते हैं. इस पर भी चर्चा की गई.