सीधी। जिले में नगर पालिका आग लगने की घटनाओं को लेकर गंभीर नही है. गर्मी का मौसम शुरु होते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. शहर में तीन फायर ब्रिगेड वाहन मौजूद हैं, जिसमें से दो वाहन कई दिनों से खराब पड़े हुए हैं. पूरा जिला एक फायर ब्रिगेड वाहन के भरोसे है. सीधी नगर पालिका गर्मी के मौसम को देखते हुए कितना गंभीर है, इसका अंदाजा कोतवाली परिसर में रखे फायर ब्रिगेड को देखकर लगाया जा सकता है.
एक ही फायर ब्रिगेड आग बुझाने के लिए पूरे जिले में दौड़ता रहता है. यदि कोई आगजनी की बड़ी घटना सामने आ जाए तो नगरपालिका या प्रशासन को आग पर काबू पाने के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. फायर ब्रिगेड के चालक का कहना है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
वहीं अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते सारी दुकानें बंद है. जिसकी वजह से खराब वाहनों को सुधारने मे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.