सीधी। जिले के खुटेली ग्राम पंचायत में मुस्लिम समुदाय के लोग एकठ्ठा होकर नमाज पढ़ रहे थे, जिसकी सूचना तहसीलदार बीके पटेल को मिली. जिसके बाद बहरी तहसीलदार और नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की.
बहरी तहसीलदार ने मुस्लिम भाइयों को घर पर रहकर नमाज अता करने की बात कही, साथ ही लॉकडाउन का पालन करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सभी को एक साथ सामना करना होगा और लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा. जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी आश्वासन दिया कि वह पूरी तरह से नियमों का पालन करेंगे, और एकत्र होकर नमाज नहीं पढ़ेंगे.