ETV Bharat / state

Sidhi Cow Vigilantes Drowned: नहर में गिरी गाय को बचाने के चक्कर में गई 2 लोगों की जान, खुद को बताते थे गौ-सेवक

MP News: खुद को गौसेवक होने का दावा करने वाले दो लोगों की नहर में डूबकर मौत हो गई. ये दोनों युवक नहर में डूब रही गाय का रेस्क्यू करने में जुटे थे. हालांकि पेशे से दोनों ही किसान थे और रिश्ते में बाप बेटे थे. दुर्घटना के बाद परिवार समेत पूरे इलाके में शोक की लहर है. (Sidhi Cow Vigilantes Drowned)

sidhi news
सीधी में नहर में डूबकर युवकों की मौत
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 2:47 PM IST

सीधी। चुरहट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कपूरी बेदौलियान में नहर में गाय गिर गई. गाय डूब रही थी और लगातार खुद को बचाने के लिए छटपटा रही थी. पशु की ऐसी हालत देखकर दो गौसेवक जो रिश्ते में पिता और पुत्र थे नहर में उतर गए, लेकिन वह जिंदा वापस नहीं आए. गाय को बचाने के चक्कर में दोनों की डूबकर मौत हो गई. नहर में पानी काफी गहरा था और बहाव भी तेज था. जिसके भाव में पिता और पुत्र दोनों बहने लगे और उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई. (Sidhi Cow Vigilantes Drowned) (MP News)

गाय किसकी थी: जानकारी के अनुसार आनंद तिवारी उम्र लगभग 55 वर्ष व उनके बेटे कपिल तिवारी उम्र लगभग 21 वर्ष, दोनों अपनी गाय को बाहर निकालने के लिए जैसे ही नहर में उतरे वैसे ही नहर में पानी के तेज बहाव में फंस गए. पानी की गहराई का उन्हे अंदाजा नहीं थी जिसकी वजह से दोनों डूब गए और उनकी मौत हो गई. ग्राम कपूरी से डूबे दोनों व्यक्तियों का शव करीब 2 किलोमीटर दूर जाकर लोगों ने बाहर निकाला.

छतरपुर में गाय को बचाने की कोशिश में कार पलटने से बुजुर्ग दंपति की मौत, बेटा घायल

घटना से इलाके में शोक: घटना की जानकारी लगते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है और घर में एक साथ पिता और बेटे की लाश देखकर परिवार के बाकी सदस्य सदमें में आ गए. उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है क्योंकि यही दोनों कमाते थे और परिवार का भरण-पोषण करते थे. पोस्टमार्टम के लिए दोनों व्यक्तियों का शव चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा. वही चुरहट विधायक शारदेंदु तिवारी ने घटना को लेकर दुख जताया है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट में उनकी फोटो शेयर कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी की है. (Sidhi Cow Vigilantes Drowned) (MP News)

सीधी। चुरहट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कपूरी बेदौलियान में नहर में गाय गिर गई. गाय डूब रही थी और लगातार खुद को बचाने के लिए छटपटा रही थी. पशु की ऐसी हालत देखकर दो गौसेवक जो रिश्ते में पिता और पुत्र थे नहर में उतर गए, लेकिन वह जिंदा वापस नहीं आए. गाय को बचाने के चक्कर में दोनों की डूबकर मौत हो गई. नहर में पानी काफी गहरा था और बहाव भी तेज था. जिसके भाव में पिता और पुत्र दोनों बहने लगे और उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई. (Sidhi Cow Vigilantes Drowned) (MP News)

गाय किसकी थी: जानकारी के अनुसार आनंद तिवारी उम्र लगभग 55 वर्ष व उनके बेटे कपिल तिवारी उम्र लगभग 21 वर्ष, दोनों अपनी गाय को बाहर निकालने के लिए जैसे ही नहर में उतरे वैसे ही नहर में पानी के तेज बहाव में फंस गए. पानी की गहराई का उन्हे अंदाजा नहीं थी जिसकी वजह से दोनों डूब गए और उनकी मौत हो गई. ग्राम कपूरी से डूबे दोनों व्यक्तियों का शव करीब 2 किलोमीटर दूर जाकर लोगों ने बाहर निकाला.

छतरपुर में गाय को बचाने की कोशिश में कार पलटने से बुजुर्ग दंपति की मौत, बेटा घायल

घटना से इलाके में शोक: घटना की जानकारी लगते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है और घर में एक साथ पिता और बेटे की लाश देखकर परिवार के बाकी सदस्य सदमें में आ गए. उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है क्योंकि यही दोनों कमाते थे और परिवार का भरण-पोषण करते थे. पोस्टमार्टम के लिए दोनों व्यक्तियों का शव चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा. वही चुरहट विधायक शारदेंदु तिवारी ने घटना को लेकर दुख जताया है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट में उनकी फोटो शेयर कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी की है. (Sidhi Cow Vigilantes Drowned) (MP News)

Last Updated : Aug 4, 2022, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.