सीधी। महाराष्ट्र के पालघर में हुए दो साधुओं सहित ड्राइवर की हत्या पर शिवसेना ने सवाल खड़े कर दिए है. उनका कहना है कि, साधुओं की हत्या मानवता के खिलाफ है. वो चाहे किसी भी धर्म या समुदाय को हों, शिवसैनिक साधुओं के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की है.
इनकी यह भी मांग है कि, जिसने भी पत्रकार अर्णव गोस्वामी पर हमला किया है, उसे भी गिरफ्तार किया जाए, चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय का हो. बहरहाल साधुओं की हत्या और पत्रकार पर हमले की निंदा देश भर में हो रही है.