सीधी। बाणसागर नहर हादसे के चौथे दिन एक और शव मिला है. एक शव मिलने के बाद मौत का आंकड़ा 54 तक पहुंच गया है. 16 फरवरी को हुए नहर दुर्घटना में कई लोगो की जान चली गई थी. बस नहर में गीरने से कुछ शव पानी में बह गए थे. एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) और एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम लगातार लापता हुए यात्रियों को खोज रही थी. खोज में लापता यात्रियों की तलाश पूरी हो गई है.
54 मौत के बाद भी जान हथेली पर रख सफर कर रहे 'यात्री'
- कलेक्टर एसपी ने की तारीफ
प्रशासन ने कड़ी मेहनत करते हुए बघवार स्थित टनल के पास से आखिरी शव को भी बरामद कर लिया. जिला प्रशासन ने इस पूरे कार्य के लिए प्रयागराज के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से मेजर जितेश और उनकी टीम को भी बुलाया था. जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सारे शवों को खोज निकाला है. इस कार्य के लिए सीधी जिले के कलेक्टर और एसपी ने मेजर जितेश और उनकी टीम की तारिफ की है.