सीधी। मौसम की बदलाव की वजह से मौसमी बीमारियां जोर पकड़ रही है. बुखार, सर दर्द, बदन दर्द, सर्दी जुकाम जैसी बीमारियां लोगों में तेजी से फैल रही है. बढ़ती बिमारियों के चलते सीधी जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है. वहीं जिला अस्पताल में डॉक्टर की कमी के चलते मरीजों को जिला अस्पताल जैसी व्यवस्थाएं नहीं मिल पा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि मौसम का बदलाव और दूषित पानी पीने से बीमारियां बढ़ती है.
सीधी जिला अस्पताल में इन दिनों मौसमी बीमारी की शिकार मरीज पहुंच रहे हैं. जहां भारी भीड़ के चलते व्यवस्थाएं ठप सी पड़ गई है. जिला अस्पताल में सिर्फ दो डॉक्टर ही है. वहीं लंबी-लंबी लाइन लगने के चलते मरीज डॉक्टर के पास पहुंचने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं. कहीं कोई मरीज जमीन पर लेटा है तो कहीं कोई टेबल पर, कहीं कोई मरीज तड़प रहा है तो कोई कराह रहा है. शासन-प्रशासन को कई बार डॉक्टर की कमी से अवगत कराया जा चुका हैं इसके बावजूद शासन-प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है.
इलाज कराने आए एक मरीज का कहना है कि सुबह से आने के बाद भी अब तक डॉक्टर के पास नहीं पहुंच पाए हैं. वे इलाज कराने आठ महीनों से अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं. बता दें कि सीधी जिला अस्पताल में मात्र 2 डॉक्टर हैं जिनकी वजह से लोगों की भीड़ बढ़ जाती है. सिविल सर्जन का कहना है कि मौसम के बदलाव और दूषित पानी पीने की वजह से सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी जैसे रोग हो रहे हैं जो इलाज के बाद 3 या 4 दिन में ठीक हो जाते हैं.