सीधी। रीवा संभाग के आईजी चंचल शेखर ने मंगलवार को सीधी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी पर भी रोक लगाने को लेकर बैठक में बातचीत की.
वहीं, मीडिया से बातचीत में आईजी ने कहा कि सीधी में पिछले कुछ सालों से मादक पदार्थों का चलन अधिक बढ़ा है, जिसमें गांजा जैसे मादक पदार्थ शामिल हैं. पुलिस इनकी तस्करी पर रोक लगाने के लिए रणनीति बना रही है. कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर रही है, ताकि अपराध पर पूरी तरह रोक लग सके.
आईजी चंचल शेखर की बैठक में पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी और उप निरीक्षक मौजूद रहे. उन्होंने इस बैठक में अधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए भी चर्चा की.