ETV Bharat / state

साल भर से बंद है रेलवे का आरक्षण केंद्र , यात्री हो रहे परेशान

सीधी जिले को आज भी रेलवे के नेटवर्क ने नहीं जोड़ा जा सका है, हालांकि कलेक्ट्रेट में रेलवे आरक्षण केंद्र जरूर खोला गया था, लेकिन वो भी एक साल से बंद पड़ा है.

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 2:15 PM IST

Rail reservation center are closed one year
सीधी में खोला गया रेल आरक्षण केंद्र साल भर से बंद

सीधी। जिले में आज भी लोग शहर को रेलवे के नेटवर्क से जोड़े जाने का इंतजार कर रहे हैं, ट्रेन तो पहुंची नहीं, उल्टे कलेक्ट्रेट में खोला गया रेलवे का आरक्षण केंद्र भी पिछले एक साल से बंद है, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. जो लोग दलालों और ट्रैवल एजेंट्स से टिकट नहीं खरीदना चाहते उन्हें मजबूरी में सतना या फिर रीवा का रुख करना पड़ता है.

साल भर से बंद है रेलवे का आरक्षण केंद्र

स्थानीय लोगों का आरोप है की दलालों के चक्कर में उन्हें टिकट नहीं मिल पाता, जब दलालों से टिकट खरीदते हैं तो कई बार दलाल यात्रियों को फर्जी टिकट थमा देते है, जो यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनती है. इस मामले में अपर कलेक्टर डीपी बर्मन का कहना है की आरक्षण केंद्र दूसरे भवन में शिफ्ट किया जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को रेल आरक्षण केंद्र की सुविधा नहीं मिल पा रही है और जल्द ही इसे खोला जाएगा.

सीधी। जिले में आज भी लोग शहर को रेलवे के नेटवर्क से जोड़े जाने का इंतजार कर रहे हैं, ट्रेन तो पहुंची नहीं, उल्टे कलेक्ट्रेट में खोला गया रेलवे का आरक्षण केंद्र भी पिछले एक साल से बंद है, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. जो लोग दलालों और ट्रैवल एजेंट्स से टिकट नहीं खरीदना चाहते उन्हें मजबूरी में सतना या फिर रीवा का रुख करना पड़ता है.

साल भर से बंद है रेलवे का आरक्षण केंद्र

स्थानीय लोगों का आरोप है की दलालों के चक्कर में उन्हें टिकट नहीं मिल पाता, जब दलालों से टिकट खरीदते हैं तो कई बार दलाल यात्रियों को फर्जी टिकट थमा देते है, जो यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनती है. इस मामले में अपर कलेक्टर डीपी बर्मन का कहना है की आरक्षण केंद्र दूसरे भवन में शिफ्ट किया जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को रेल आरक्षण केंद्र की सुविधा नहीं मिल पा रही है और जल्द ही इसे खोला जाएगा.

Intro:एंकर-- सीधी वासियों के लिए रेल में बैठने का सपना आज भी अधूरा है लेकिन यहां से देश की किसी भी शहर में जाने के लिए रेल आरक्षण केंद्र जिला कलेक्ट्रेट में खोला गया था जहां कुछ दिन तो ठीक-ठाक चला लेकिन करीब 1 साल से केंद्र में ताला लटका हुआ है जिसकी वजह से रेल में सफर करने वाले यात्रियों को दलालों के मार्फत टिकट बुक कराना पड़ती है इससे राहगीरों को अधिक पैसा देना पड़ रहा है वही जिम्मेदार कह रहे हैं कि तकनीकी की वजह से और भवन शिफ्ट करने की वजह से कुछ दिन से केंद्र बंद पड़ा है उम्मीद कर रहे हैं कि जल्दी खोला जाएगा।


Body:वाइस ओवर(1)- सीधी के लोगों को रेल का सफर करने के लिए टिकट बुक कराने के लिए रेल आरक्षण केंद्र जिला कलेक्ट्रेट परिसर में खोला गया था ताकि सीधी जिले के लोगों को टिकट के लिए रीवा सतना शहर ना जाना पड़े कुछ दिनों तक तो ठीक ठाक चलता रहा लोगों को देश के अनेक शहरों के लिए टिकट आरक्षण मिल जाता था जिससे उनका सफर आराम से करता था अब लोगों को टिकट बुक कराने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है दलालों के चंगुल में फंसकर अधिक पैसे देकर टिकट बुक करानी पड़ती है स्थानीय लोगों का कहना है कि दलालों के चक्कर में टिकट मिलती है इसे कई बार यात्रियों को फर्जी टिकट थमा दी जाती है जो यात्रियों को परेशानी का सबब बनती है वहीं इस मामले में अपर कलेक्टर डीपी बर्मन का कहना है कि आरक्षण केंद्र दूसरे भवन में शिफ्ट किया जा रहा है जिसकी वजह से लोगों को रेल आरक्षण टिकट की सुविधा नहीं मिल पा रही है जल्द ही इसे खोला जाएगा।
बाइट(1)रामानुज मिश्रा(स्थानीय)
बाइट(2)ड़ी पी बर्मन(अपर कलेक्टर सीधी मप्र


Conclusion:बहर हाल साल भर से बंद पड़े आरक्षण केंद्र में अनेक जगहों पर जाने आने के लिए आसानी से टिकट बुक हो जाती थी और यात्रियों को अधिक पैसा भी नहीं देना पड़ता था अब दलालों के चक्कर में आकर अधिक पैसा देना पड़ रहा है जिससे उनको काफी परेशानी हो रही है देखना होगा कि इस मामले में जिला प्रशासन कितनी गंभीरता से आरक्षण केंद्र खुलवाने की कोशिश करता है।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश।
Last Updated : Jan 23, 2020, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.