ETV Bharat / state

रसोई घर में जमीन के नीचे मिली कोरेक्स की 250 बोतल, दो आरोपी गिरफ्तार - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले

सीधी में तेजी पनपते नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. मंगलवार पुलिस ने एक घर की रसोई में जमीन के नीचे अवैध कोरेक्स बोतलें बरामद की हैं.

illegal bottles of Corex in Sidhi
अवैध कोरेक्स
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 11:22 PM IST

सीधी। नशे के कारोबार को रोकने के लिए मंगलवार को सीधी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान कोरेक्स का बड़ा जखीरा पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी शातिराना तरीके से घर के किचन में जमीन के अंदर कोरेक्स रखकर बेचता था. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए कोरेक्स के साथ दो आरोपी बाप बेटे को हिरासत में ले लिया है और एक आरोपी फरार है.

जमीन के नीचे मिली कोरेक्स


सीधी में नशे के कारोबार पर लगाम कसते हुए मंगलवार को जमोड़ी पुलिस ने नाग मंदिर स्थित के पास स्थित राम सजीवन जयसवाल और इनके बेटे शिवम और बबोल जयसवाल के घर पुलिस ने दबिश दी. इस दौरान घर के भीतर किचन में पलंग पेटी और गैस टंकी के नीचे जमीन के अंदर भारी मात्रा में कोरेक्स पाई गई. बताया जा रहा है कि इस घर से कोरेक्स की सप्लाई कई जगहों पर होती थी.


बबोल जयसवाल बनारस से सस्ते दाम में नशीली दवाई खरीद कर लाता था और यहां महंगे दाम पर सप्लाई करता था. बताया जा रहा है कि इसी परिवार की छोटी बहू ने कल जमोड़ी थाना में शिकायत की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले का कहना है कि करीब 200 से ढाईसौ बोतलें और एक कार भी पुलिस ने बरामद की है. आरोपी हिरासत में लिए गए जो बाप बेटे हैं और एक फरार है.


बहरहाल पूरे जिले में अवैध नशे के कारोबार को रोकने की कोशिश पुलिस लगातार कर रही है, कल ही कोतवाली थाना पुलिस ने 120 कोरेक्स की बोतलें बरामद करने में सफलता पाई थी. देखना होगा कि इन कार्रवाइयों से युवाओं में नशे की लत कम करने में पुलिस कितनी कामयाब हो पाती है.

सीधी। नशे के कारोबार को रोकने के लिए मंगलवार को सीधी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान कोरेक्स का बड़ा जखीरा पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी शातिराना तरीके से घर के किचन में जमीन के अंदर कोरेक्स रखकर बेचता था. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए कोरेक्स के साथ दो आरोपी बाप बेटे को हिरासत में ले लिया है और एक आरोपी फरार है.

जमीन के नीचे मिली कोरेक्स


सीधी में नशे के कारोबार पर लगाम कसते हुए मंगलवार को जमोड़ी पुलिस ने नाग मंदिर स्थित के पास स्थित राम सजीवन जयसवाल और इनके बेटे शिवम और बबोल जयसवाल के घर पुलिस ने दबिश दी. इस दौरान घर के भीतर किचन में पलंग पेटी और गैस टंकी के नीचे जमीन के अंदर भारी मात्रा में कोरेक्स पाई गई. बताया जा रहा है कि इस घर से कोरेक्स की सप्लाई कई जगहों पर होती थी.


बबोल जयसवाल बनारस से सस्ते दाम में नशीली दवाई खरीद कर लाता था और यहां महंगे दाम पर सप्लाई करता था. बताया जा रहा है कि इसी परिवार की छोटी बहू ने कल जमोड़ी थाना में शिकायत की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले का कहना है कि करीब 200 से ढाईसौ बोतलें और एक कार भी पुलिस ने बरामद की है. आरोपी हिरासत में लिए गए जो बाप बेटे हैं और एक फरार है.


बहरहाल पूरे जिले में अवैध नशे के कारोबार को रोकने की कोशिश पुलिस लगातार कर रही है, कल ही कोतवाली थाना पुलिस ने 120 कोरेक्स की बोतलें बरामद करने में सफलता पाई थी. देखना होगा कि इन कार्रवाइयों से युवाओं में नशे की लत कम करने में पुलिस कितनी कामयाब हो पाती है.

Intro:एंकर-- नशे के कारोबार को रोकने के लिए आज सीधी पुलिस ने कमर कसते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाही कर कोरेक्स का बड़ा जखीरा पकड़ने में सफलता पाई है आरोपी के घर के भीतर किचन में जमीन के अंदर कॉरएक्स रखकर बिक्री की जाती थी पुलिस ने छापामार कार्यवाही में कॉरएक्स के साथ तीन आरोपी भी सामने आए हैं जहां आरोपी बाप बेटी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और एक आरोपी फरार है।


Body:वाइस ओवर(1) सीधी में नशे के कारोबार पर लगाम कसते हुए आज जमोड़ी पुलिस ने नाग मंदिर स्थित राम सजीवन जयसवाल और इनकी बेटे शिवम और बबोल जयसवाल के घर दलबल सहित पुलिस ने दबिश दी जहां घर के भीतर किचन में पलंग पेटी के नीचे और गैस टंकी के नीचे जमीन के अंदर कोरेक्स बड़ी मात्रा में पाई गई बताया जाता है कि इस घर से कोरेक्स की सप्लाई अनेक जगहों पर होती थी बबोल जयसवाल बनारस से सस्ते दाम में नशीली दवाई खरीद कर लाता था और यह महंगे दाम पर सप्लाई करता था बताया यह भी जाता है कि इसी परिवार की छोटी बहू ने कल जमोड़ी थाना में शिकायत की थी जिसके आधार पर आज पुलिस ने दबिश देकर कोरेक्स की शीशियां बरामद की है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले का कहना है कि करीब 200 से ढाई सौ सीसी के आसपास बरामद की गई है साथ ही एक आल्टो कार भी पुलिस ने बरामद की है आरोपी हिरासत में लिए गए जो बाप बेटे हैं और एक आरोपी
बबोल नाम का फरार है।
बाइट(1)अंजुलता पटले(asp सीधी मप्र)



Conclusion:बहरहाल पूरे जिले में अवैध नशे के कारोबार को रोकने की कोशिश पुलिस लगातार कर रही है कल ही कोतवाली थाना पुलिस ने 120 कोरेक्स शीशी बरामद करने में सफलता पाई थी देखना होगा कि पुलिस की इन कार्रवाइयों से युवाओं में नशे की लत कम करने में पुलिस कितनी कामयाब हो पाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.