ETV Bharat / state

सीधी: सूबेदार ने शादी में गया गीत, मंत्रमुग्ध हुए लोग

सीधी जिले में सूबेदार के पद पर पदस्थ भागवत पांडे ने एक शादी में पहुंच कर मंच से वर्दी में गाना गाया है.

सूबेदार ने शादी में गया गीत
author img

By

Published : May 13, 2019, 5:07 PM IST

Updated : May 13, 2019, 5:22 PM IST

सीधी| सूबेदार के पद पर पदस्थ यातायात प्रभारी का सिंगर अवतार सामने आया है. सूबेदार भागवत पांडे एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने वर्दी में ही मंच पर पहुंच कर गाना गया और सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.

सूबेदार ने शादी में गया गीत

यातायात प्रभारी भागवत पांडे ने बताया कि संगीत का उन्हें छात्र जीवन से ही शौक रहा है. स्कूल में अनेक प्रोग्रामों में वे गाते रहे हैं. सूबेदार भागवत का कहना है कि गाना गाने से मन को शांति मिलती है. घर परिवार से दूर पुलिस की नौकरी में समय नहीं मिलता जब मिलता है तो शौकिया रूप में गाना गा लेता हूं.

भागवत पांडे का ये भी कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता नौकरी है. इसलिए वे ड्यूटी खत्म कर शादी में वर्दी में ही गए थे और अपने आप को रोक नहीं सके तो वर्दी में ही गाना गा दिया.

सीधी| सूबेदार के पद पर पदस्थ यातायात प्रभारी का सिंगर अवतार सामने आया है. सूबेदार भागवत पांडे एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने वर्दी में ही मंच पर पहुंच कर गाना गया और सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.

सूबेदार ने शादी में गया गीत

यातायात प्रभारी भागवत पांडे ने बताया कि संगीत का उन्हें छात्र जीवन से ही शौक रहा है. स्कूल में अनेक प्रोग्रामों में वे गाते रहे हैं. सूबेदार भागवत का कहना है कि गाना गाने से मन को शांति मिलती है. घर परिवार से दूर पुलिस की नौकरी में समय नहीं मिलता जब मिलता है तो शौकिया रूप में गाना गा लेता हूं.

भागवत पांडे का ये भी कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता नौकरी है. इसलिए वे ड्यूटी खत्म कर शादी में वर्दी में ही गए थे और अपने आप को रोक नहीं सके तो वर्दी में ही गाना गा दिया.

Intro:एंकर-- प्रतिभा पहचान की मोहताज नहीं होती जो निकल कर सामने आ जाती है सीधी में सूबेदार पद पर पदस्थ यातायात प्रभारी का सिंगर अवतार दिखाई दिया पुलिस थाना यातायात प्रभारी का शौक इतना परवान चढ़ा कि उन्होंने वर्दी में ही मंच पर पहुंच कर गीत गा कर जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया


Body:वाइस ओवर(1) सीधी जिले के यातायात प्रभारी का एक सिंगर अवतार सामने आया है दरअसल प्रभारी भागवत पांडे एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे जहां मंच पर बाहर से आए गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे उसी दरमियान आम जनों की फरमाइश पर मंच पर यातायात प्रभारी भागवत पांडे पहुंचकर उन्होंने फिल्मी याराना का गीत किशोर कुमार की आवाज में भोले ओ भोले मेरे यार को मिला दे गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वही जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची और भागवत पांडे से मुखातिब हुए तो यातायात प्रभारी भागवत पांडे कहने लगे कि गीत संगीत हमारे छात्र जीवन से ही शौक रहा है स्कूल में अनेक प्रोग्रामों में गाता रहा इससे मन को शांति मिलती है आज शादी समारोह में शरीक होने गया था दोस्तों की फरमाइश पर गीत गा दिया मन को अच्छा लगा घर परिवार से दूर पुलिस की नौकरी में समय नहीं मिलता जब मिलता है तो शौकिया रूप में गाना गा लेता हूं लेकिन मेरी पहली प्राथमिकता नौकरी है इसलिए ड्यूटी खत्म कर शादी में वर्दी में ही गया था और अपने आप को रोक नहीं सका और वर्दी में ही गाना गा दिया।
बाइट(1)भागवत पांडेय(सूबेदार और यातायात प्रभारी)


Conclusion:बहर हाल अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए यातायात प्रभारी शौकिया रूप पर यदा-कदा समय मिलने पर अपने आप को रोक नहीं पाते और गाना गा लेते हैं यह तो हुई शौक की बात लेकिन सीधी जिले में देखा जाए तो यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है जिसे लेकर इनका ध्यान सिंगिंग में अधिक और काम में कम लग रहा है ऐसा लोगों का कहना भी है वर्दी में ही अपनी शौक पूरी कर रही भागवत पांडे पर पुलिस अधिकारी क्या रुख अपनाते हैं यह देखने वाली बात होगी।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश।
Last Updated : May 13, 2019, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.