सीधी। जिले के बहरी थाना पुलिस ने एक अंधे कत्ल के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जो 27 सितंबर को नकझर गांव के एक बुजुर्ग गंगा सिंह की हत्या कर फरार हो गया था. पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया, वहीं आगे की कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है. इस पूरी घटना की जानकारी एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी है.
हत्या कर आरोपी गोरेलाल पांडेय घटना के बाद से फरार था. वहीं बुजुर्ग की लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. संदिग्ध गोरेलाल पांडेय से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बुजुर्ग की हत्या करना कबूल किया है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश और पैसों का लेन देन होना बताया है.
आरोपी ने कहा कि पहले दोनों ने एक साथ शराब पी, जिसके बाद दोनों के बीच पैसों के लेनदेन पर विवाद हो गया. आरोपी ने गुस्से में आकर गोरेलाल सिंह के सिर पर डंडे से वार दिया और घर चला गया. वहीं सड़क पर मृतक पड़ा रहा और करीब तीन घंटे के बाद उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़े- FIR नहीं लिखने पर गैंगरेप पीड़िता ने लगाई फांसी, चौकी प्रभारी सहित 5 गिरफ्तार, ASP-SDOP सस्पेंड
पुलिस ने आरोपी को कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से घटना को अंजाम देने वाला डंडा भी जब्त किया गया है. हालांकि पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया.