ETV Bharat / state

पुलिस की गुंडागर्दी आई सामने, युवक पूछताछ के बहाने बुलाकर की लाठियों से पिटाई - पुलिस

सीधी में पुलिसकर्मियों ने एक युवक को पूछताछ के बहाने थाने में बंद कर पिटाई की है.

2
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 11:57 PM IST

सीधी। जिन कंधों पर रक्षा करने की जिम्मेदारी हो अगर वही भक्षक बन जाए तो आमजन का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा ही एक मामला जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी सामने आई है. मामले में पुलिसकर्मी एक युवक को पूछताछ के बहाने थाने लाए थे और उसकी वहीं पर लाठी, घूसे और लातों से जमकर पिटाई कर दी.


जानकारी के अनुसार चुरहट थाना इलाके की बम्हनी चौकी में अशोक बंसल पूछताछ के लिए चौकी के एएसआई धर्मेंद्र बघेल और दो सिपाही चौकी लेकर आये थे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने युवक थाने में बंद कर लाठियों से जमकर पीटा. यही नहीं उसे रात भर थाने में ही बंद रखा. पुलिस की बेरहमी के कारण युवक घायल हो गया, जिसे पुलिसकर्मी सेमरिया अस्प्ताल लेकर पहुंच गए. यही नहीं उससे कोरे कागज पर साइन भी करा लिए और उसको धमकी दी की अगर किसी से भी इस बात का जिक्र किया तो थाने में बंद कर फिर से पिटाई की जाएगी. पीटने की धमकी भी दी गई .

undefined
1
undefined


वहीं पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है, जहां उन्हें जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया है. जिले में पुलिस की गुंडागर्दी का ये पहला मामला नहीं है पहले भी कई बार ऐसे मामले आ चुके हैं. अब देखना यह होगा कि पीड़ित को न्याय मिलेगा या एक बार फिर शिकायत आश्वासन की भेंट भर बन कर रह जाएगी.

सीधी। जिन कंधों पर रक्षा करने की जिम्मेदारी हो अगर वही भक्षक बन जाए तो आमजन का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा ही एक मामला जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी सामने आई है. मामले में पुलिसकर्मी एक युवक को पूछताछ के बहाने थाने लाए थे और उसकी वहीं पर लाठी, घूसे और लातों से जमकर पिटाई कर दी.


जानकारी के अनुसार चुरहट थाना इलाके की बम्हनी चौकी में अशोक बंसल पूछताछ के लिए चौकी के एएसआई धर्मेंद्र बघेल और दो सिपाही चौकी लेकर आये थे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने युवक थाने में बंद कर लाठियों से जमकर पीटा. यही नहीं उसे रात भर थाने में ही बंद रखा. पुलिस की बेरहमी के कारण युवक घायल हो गया, जिसे पुलिसकर्मी सेमरिया अस्प्ताल लेकर पहुंच गए. यही नहीं उससे कोरे कागज पर साइन भी करा लिए और उसको धमकी दी की अगर किसी से भी इस बात का जिक्र किया तो थाने में बंद कर फिर से पिटाई की जाएगी. पीटने की धमकी भी दी गई .

undefined
1
undefined


वहीं पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है, जहां उन्हें जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया है. जिले में पुलिस की गुंडागर्दी का ये पहला मामला नहीं है पहले भी कई बार ऐसे मामले आ चुके हैं. अब देखना यह होगा कि पीड़ित को न्याय मिलेगा या एक बार फिर शिकायत आश्वासन की भेंट भर बन कर रह जाएगी.

Intro:एंकर--सीधी में नही थम रही पुलिस की दादागिरी,रक्षक ही बन रहे भक्षक,कही फरियादी की पिटाई,कही,तो कही थाना में पिटाई,ऐसा ही एक मामला फिर चुरहट थाना में सामने आया है जहाँ एक युवक को पूछताछ के बहाने ले गए और बेदम युवक को लाठी घुसे,लातो से पिटाई कर दी,युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,वही पुलिस के आला अधिकारी जांच पर भरोसा करने की बात कह रहे है।


Body:सीधी के चुरहट थाना इलाके की बम्हनी चौकी हमेशा किसी न किसी बात को लेकर विवादों में रहती है,गांव का ही युवक अशोक बंसल को किसी मामले की पूछताछ के लिए चौकी के ए एस आई धर्मेंद्र बघेल ओर दो सिपाही चौकी लेकर आये और युवक को बेदम मारने पीटने लगे,रात भर थाना में बंद कर लात घूसों से मारते रहे,जिससे युवक अशोक बंसल घायल हो गया, जिसे सेमरिया अस्प्ताल लेकर आये और कोरे कागज पर दस्खत करा लिया गया,और पुलिस कर्मियों द्वारा धमकी भी दी गयी कि मारपीट का जिक्र किसी न करे,वरना किसी मामले में बंद कर फिर मारा जाएगा,बाद में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया,जहा उसका इलाज जारी है।
बाइट(1)अशोक बंसल(पीड़ित)
बाइट(2) जयराम बंसल(पीड़ित के पिता)
वही इस मामले में पीड़ितों ने एसपी से शिकायत की है,जहाँ पुलिस अधिकारियों ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है,।
बाइट(3)सूर्यकांत शर्मा(ASP सीधी)


Conclusion:बहरहाल पुलिस की दादागिरी के मामले जिले में आये दिन सामने आते रहते है,चुरहट में अभी पुलिस की प्रताड़ना से तंग होकर डॉ शिवम मिश्रा की खुदकुशी का मामला अभी थमा भी नही था कि फिर इसी थाना के तहत चौकी में यह मामला सामने आया है,लगातार बढ़ रहे पुलिस के कारनामो से लोगो को कब तक राहत मिलेगी कहना मुश्किल है,देखना होगा कि पुलिस को दागदार करने वाले वर्दीधारी कर्मी पर आला अधिकारी क्या कार्यवाही करते है।
पवन तिवारी etv भारत सीधी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.