सीधी। अमिलिया थाना पुलिस ने दो युवकों को नशीली कप सिरप का परिवहन करते हुए पकड़ा है. आरोपी बाइक पर डीजल के गैलन में नशीली सिरप की शीशी भरकर ले जा रहे थे. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोचा है. तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से करीब 180 नशीली सिरप की शीशी बरामद की हैं. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए बाइक भी जब्त कर ली गई है.
एएसपी अंजू लता पटले ने बताया कि अमीलिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक बाइक में कोरेक्स की खेप लेकर आ रहे हैं. जिसे गंभीरता से लेते हुए अमिलिया पुलिस ने सजवानी घाट में घेराबंदी कर बाइक को रुकवाया गया. जिसके पास से डीजल के गैलन में 180 शीशी नशीली कफ सिरप मिली. आरोपियों की पहचान दीपक सिंह और सराफ मोहम्मद के रूप में हुई है. जो थाना कमर्जी के खोरवा गांव के निवासी हैं.
दोनों आरोपियों से नशीली कप सिरफ के परिवहन संबंधित वैध कागजात मांगे गए, लेकिन वे कोई कागजात पेश नहीं कर पाए. एनडीपीसी एक्ट और ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर ये खेप आरोपी किसे देने जा रहे थे.