ETV Bharat / state

लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां, लोग भीड़ लगाकर खरीद रहे सामान - social distancing

सीधी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. किराना दुकानों और सब्जी की दुकानों पर भीड़ लगा कर सामान खरीद रहे हैं. वही बाजार में सामान भी महंगा बिक रहा है.

people-are-not-following-social-distancing-in-sidhi
लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 8:26 PM IST

सीधी। मंगलवार को किराना दुकानों और सर्विस सेंटर को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक को खोलने की राहत जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा दी गई थी. लेकिन आमजनों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए पूरी तरीके से नियमों की अनदेखी की. सुबह 9 बजे जैसे ही किराना और मांस मंडी खुली वैसे ही भयभीत जनता ने अपने घरों के लिए खाने-पीने की खरीदारी करना शुरू कर दिया. यही कारण रहा कि पूरे जिले में किराना फल और सब्जियों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी.

People are not following social distancing in Sidhi
लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां


किराना सामान की बढ़ी कीमत

लॉकडाउन के इस दौर में थोक मार्केट में बाहर से बराबर खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति ना आने के कारण अचानक ही खाने-पीने के सामान की कीमत भी बढ़ गयी है. जो दालें अब तक 70 से 80 रुपया किलो बिक रही थीं. वो अब 100 रुपये से ऊपर बिक रही हैं. आटे का भाव भी 5 से 10 प्रति किलो तक बढ़ गया है. जिससे गरीब लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अभी तक जो सब्जी सीधी जिले में सबसे सस्ती बिक रही थी उस सब्जी के भी रेट काफी बढ़ गए हैं. अधिकतर हरी सब्जी 30 से 40 रुपये प्रतिकिलो बिक रही हैं. वहीं आलू के भाव भी मंडी में अब 25 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. टमाटर व हरी मटर 60 से 70 रुपये किलो बिक रही है.

सीधी। मंगलवार को किराना दुकानों और सर्विस सेंटर को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक को खोलने की राहत जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा दी गई थी. लेकिन आमजनों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए पूरी तरीके से नियमों की अनदेखी की. सुबह 9 बजे जैसे ही किराना और मांस मंडी खुली वैसे ही भयभीत जनता ने अपने घरों के लिए खाने-पीने की खरीदारी करना शुरू कर दिया. यही कारण रहा कि पूरे जिले में किराना फल और सब्जियों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी.

People are not following social distancing in Sidhi
लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां


किराना सामान की बढ़ी कीमत

लॉकडाउन के इस दौर में थोक मार्केट में बाहर से बराबर खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति ना आने के कारण अचानक ही खाने-पीने के सामान की कीमत भी बढ़ गयी है. जो दालें अब तक 70 से 80 रुपया किलो बिक रही थीं. वो अब 100 रुपये से ऊपर बिक रही हैं. आटे का भाव भी 5 से 10 प्रति किलो तक बढ़ गया है. जिससे गरीब लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अभी तक जो सब्जी सीधी जिले में सबसे सस्ती बिक रही थी उस सब्जी के भी रेट काफी बढ़ गए हैं. अधिकतर हरी सब्जी 30 से 40 रुपये प्रतिकिलो बिक रही हैं. वहीं आलू के भाव भी मंडी में अब 25 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. टमाटर व हरी मटर 60 से 70 रुपये किलो बिक रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.