ETV Bharat / state

वीडियो: सीधी की 'जंग' पर क्या है जनता की राय, क्या अभी भी बरकरार है मोदी मैजिक? - voter

सीधी के मतदाता ऐसा सांसद चाहते हैं जो उनकी सभी समस्याएं खत्म कर दे, क्षेत्र में रोजगार लाये. हालांकि कुछ मतदाता मानते हैं की पिछले पांच सालों में सीधी की हालत सुधरी है.

मतदाताओं की राय
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 4:28 PM IST

सीधी। सीधी लोकभा सीट के लिये 29 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान से पहले सीधी की क्या जनता जनप्रधिनियों के बारे में क्या सोचती है हमने जानने की कोशिश की है. बीजेपी सांसद रीति पाठक के कामकाज से यहां की जनता बेहद खफा है. लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में रोजगार नहीं है. विकास काम सिर्फ 30 फीसदी हुआ है. लोगों का आरोप है कि रीति पाठक भ्रम फैलाकर वोट बैंक लेने की फिराक में हैं.

सीधी की 'जंग' पर क्या है जनता की राय

सीधी के मतदाता ऐसा सांसद चाहते हैं जो उनकी सभी समस्याएं खत्म कर दे, क्षेत्र में रोजगार लाये. हालांकि कुछ मतदाता मानते हैं की पिछले पांच सालों में सीधी की हालत सुधरी है. कुछ मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह को अच्छे प्रत्याशी के रूप में देखते हैं. मोदी का मैजिक अभी भी यहां बरकरार है.

वर्तमान सांसद रीति पाठक के कामकाज पर मतदाताओं ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. लोगों का मानना है कि इस बार यहां बीजेपी-कांग्रेस में 50-50 का मुकाबला होगा. यहां के मतदाता एक बार फिर पीएम मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.


सीधी से बीजेपी ने वर्तमान सांसद रीति पाठक जबकि कांग्रेस ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को चुनावी अखाड़े में उतारा है. रीति पाठक से सामने जहां अपनी कुर्सी बचाने की चुनौती है वहीं विधानसभा चुनाव हार चुके अजय सिंह की भी साख दांव पर है.

सीधी। सीधी लोकभा सीट के लिये 29 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान से पहले सीधी की क्या जनता जनप्रधिनियों के बारे में क्या सोचती है हमने जानने की कोशिश की है. बीजेपी सांसद रीति पाठक के कामकाज से यहां की जनता बेहद खफा है. लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में रोजगार नहीं है. विकास काम सिर्फ 30 फीसदी हुआ है. लोगों का आरोप है कि रीति पाठक भ्रम फैलाकर वोट बैंक लेने की फिराक में हैं.

सीधी की 'जंग' पर क्या है जनता की राय

सीधी के मतदाता ऐसा सांसद चाहते हैं जो उनकी सभी समस्याएं खत्म कर दे, क्षेत्र में रोजगार लाये. हालांकि कुछ मतदाता मानते हैं की पिछले पांच सालों में सीधी की हालत सुधरी है. कुछ मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह को अच्छे प्रत्याशी के रूप में देखते हैं. मोदी का मैजिक अभी भी यहां बरकरार है.

वर्तमान सांसद रीति पाठक के कामकाज पर मतदाताओं ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. लोगों का मानना है कि इस बार यहां बीजेपी-कांग्रेस में 50-50 का मुकाबला होगा. यहां के मतदाता एक बार फिर पीएम मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.


सीधी से बीजेपी ने वर्तमान सांसद रीति पाठक जबकि कांग्रेस ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को चुनावी अखाड़े में उतारा है. रीति पाठक से सामने जहां अपनी कुर्सी बचाने की चुनौती है वहीं विधानसभा चुनाव हार चुके अजय सिंह की भी साख दांव पर है.

Intro:एंकर-- सीधी संसदीय सीट पर 29 अप्रैल को होने जा रहे लोकतंत्र के महापर्व को लेकर क्या रहेगा सियासी समीकरण किसके सर पर होगा ताज क्या रहेंगे चुनावी मुद्दे क्या भाजपा फिर लगा पाएगी हैट्रिक या कांग्रेश मारेगी बाजी 5 साल में संसदीय सीट पर कितना हुआ विकास भाजपा की सांसद रीति पाठक जनता के पास कितनी खरी उतरी और अपने चुनावी दावे और वादी को लेकर कितना सफल हो पाते हैं कांग्रेस के उम्मीदवार अजय से आइए देखते हैं इस रिपोर्ट में



Body:वॉइस ओवर(1) लोकतंत्र के महापर्व को लेकर सीधी में चुनावी पारा अपने पूरे शबाब पर है सीधी संसदीय सीट पर इस बार मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच होने जा रहा है जहां कांग्रेसी अजय सिंह राहुल लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जो पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पुत्र हैं और पूर्व में नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश भी रह चुके हैं पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रह लेकिन चुनौतियां भी कम नहीं है वही पिछली विधानसभा में हार के जख्म को लोकसभा में जीत का मरहम कैसे लगा पाते हैं यह बात अलग है लेकिन जिस तरह से अजय सिंह राहुल चुनावी रण में संघर्ष कर रहे हैं गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे है,बात करे चुरहट विधान सभा की तो वहाँ इनका गढ़ माना जाता विकास के लिए कई गांव तरस रहे है,
बाइट(1)लवकुश तिवारी(गमछा डाले हुए)
बाइट(2) श्री कला वकील(एडवोकेट)
वही भाजपा के लिए भी इस बार काफी मुश्कलो का सामना करना पड़ रहा है,जातीगत समीकरण सीधी में हावी है, ब्राम्हण वोटर ठाकुर जाती का अपना अलग समीकरण है,हाल ही में नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंग ने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए देखा जाए तो इस बार विरोध की वजह से भाजपा को मुश्किलों में डाल सकता है,रेल का मुद्दा को लेकर जरूर कही न कही रीति पाठक को लाभ मिल सकता है,लेकिन बात करे विकास की तो यहाँ विकास के लिए सांसद आदर्श गांव विकास की बाट जोह रहा है।आइए सुनते है सीधी संसदीय सीट के मतदाताओं की राय क्या कहते वोटर कितना विकास हुआ सीधी में ओर कितना विकास कांग्रेस करेगी।
बाइट(1) one to,one
बाइट(2)शिवराम पांडेय(2)श्री धार मिश्रा(3)गोकुल सिंह
स्थानीय मतदाता



Conclusion:बहर हाल सीधी संसदीय सीट पर इस बार 18 लाख 32 हजार 300 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर अपने सांसद को चुनकर दिल्ली भेजेंगे अपने 5 साल के कार्यकाल में सांसद रहे रीती पाठक कितनी सफल हो पाती है वोटरों की आगे और कितनी सफल हो पाते हैं कांग्रेस के दिग्गज कहे जाने वाले नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह राहुल मतदाताओं पर कितना विश्वास जगा बातें हैं किस को पसंद करते हैं मतदाता 29 अप्रैल को मत बेटियों में उम्मीदवारों की किस्मत बंद हो जाएगी 23 मई को खुलेगी देख ना आवे होगा किसी भी संसदीय सीट का सियासी ऊंट किस तरफ करवट बदलता है यह देखने वाली बात होगी।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.