ETV Bharat / state

सरकारी सुविधाओं को तरस रहा दिव्यांग, कलेक्टर से लगाई गुहार - कलेक्ट्रेट आफिस

सीधी में सरकारी सुविधाओं का लाभ न मिल पाने से परेशान एक वृद्ध महिला विकलांग पैर होने के बाद भी घिसटते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंची. वहीं कलेक्टर ने फूड अधिकारी को आदेश देकर खादान्न उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

सरकारी सुविधाएं नहीं मिलने से वृद्ध महिला लाचार, घिसटते पहुंची कलेक्टर के द्वार
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 8:23 AM IST

सीधी। सरकार भले ही गरीबों के उत्थान कई योजनाएं चलाने का दावा करे लेकिन गरीबों की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है. सीधी के धना गांव में रहने वाली एक बूढ़ी महिला को खाद्दान्न और पेशन तक नहीं मिल पा रही है, जिससे उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अपनी मांग को लेकर महिला घिसटते हुए कलेक्टर के पास पहुंची. जहां कलेक्टर ने फूड अधिकारी को आदेश देने की बात कही है.

सरकारी सुविधाएं नहीं मिलने से वृद्ध महिला लाचार, घिसटते पहुंची कलेक्टर के द्वार


दरअसल बूढ़ी महिला की उम्र 90 साल की हो चुकी है, जिससे उसके अंगूठे का प्रिंट राशन लेने वाली मशीन में नहीं आ पाता है. जिससे उसे राशन नहीं दिया जाता और न ही उसे पेंशन मिलती है. इससे मजबूर होकर महिला को जनसुनवाई में कलेक्टर के पास आना पड़ा.


जिले में जब किसी बूढ़ी महिला को अपने अधिकार के लिए इस तरह से आना पड़े तो सरकार की सारी योजनाएं बेमानी लगती हैं. बहरहाल कलेक्टर ने इस मामले में फूड अधिकारी को आदेश देने की बात कही है. आदेश पर कितना अमल होता है यह तो समय बताएगा.

सीधी। सरकार भले ही गरीबों के उत्थान कई योजनाएं चलाने का दावा करे लेकिन गरीबों की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है. सीधी के धना गांव में रहने वाली एक बूढ़ी महिला को खाद्दान्न और पेशन तक नहीं मिल पा रही है, जिससे उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अपनी मांग को लेकर महिला घिसटते हुए कलेक्टर के पास पहुंची. जहां कलेक्टर ने फूड अधिकारी को आदेश देने की बात कही है.

सरकारी सुविधाएं नहीं मिलने से वृद्ध महिला लाचार, घिसटते पहुंची कलेक्टर के द्वार


दरअसल बूढ़ी महिला की उम्र 90 साल की हो चुकी है, जिससे उसके अंगूठे का प्रिंट राशन लेने वाली मशीन में नहीं आ पाता है. जिससे उसे राशन नहीं दिया जाता और न ही उसे पेंशन मिलती है. इससे मजबूर होकर महिला को जनसुनवाई में कलेक्टर के पास आना पड़ा.


जिले में जब किसी बूढ़ी महिला को अपने अधिकार के लिए इस तरह से आना पड़े तो सरकार की सारी योजनाएं बेमानी लगती हैं. बहरहाल कलेक्टर ने इस मामले में फूड अधिकारी को आदेश देने की बात कही है. आदेश पर कितना अमल होता है यह तो समय बताएगा.

Intro:एंकर-- शासन द्वारा चलाई जा रही गरीबों के लिए योजनाएं सीधी में कितनी कारगर साबित हो रही है जिसकी एक मांगी आज कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में देखने को मिली जहां एक वृद्ध महिला तकरीबन 90 साल की खाद्यान्न के लिए गिरती हुई कलेक्ट्रेट के पास गुहार लगाने पहुंची जहां सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगा


Body:वॉइस ओवर सीधी में सास की योजनाओं का लाभ कितने गरीबों तक या कहे सही मायने में जो 5 हितग्राही हैं उन्हें कितना मिल रहा है जिसकी एक तस्वीर हम सीधी में देखने को मिली एक 90 साल की वृद्ध महिला को ना तो राशन मिल रहा है ना निराश्रित का पैसा मजबूरन आज वृद्ध महिला जिला कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में गुहार लगाने पहुंची धना गांव से आई इस वृद्धा का कहना है कि उसके अंगूठा गिर गया है जिसकी वजह से कंप्यूटर निशान नहीं लेता जिससे इस महिला को गांव के सरपंच और सचिव खाद्यान्न व निराश्रित का पैसा नहीं मिल पाता वहीं जब इस मामले में जिला कलेक्ट्रेट से बात की तो उनका कहना है कि हमने फ्रूट अधिकारी को आदेश कर दिया है।
बाइट(1) श्यामकली वृद्ध महिला पीड़ित।
बाइट(2) रविंद्र कुमार चौधरी जिला कलेक्टर सीधी


Conclusion:बहराइच जिले में ऐसे कितने मजबूर लाचार गरीब रथ होंगी जिन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पाती सवाल उठता है कि महिला का अंगूठा गिर गया जिससे उसे शासकीय सुविधा से वंचित रखा जा रहा है यह कैसी व्यवस्था है समझ से परे है
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.