सीधी। शिव बहादुर उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम चकडौर का रहने वाला था. वह नहाने के लिए अपने साथियों के साथ तालाब पर गया था. अचानक उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया. डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं उसके दो साथी घटना के बाद वहां से डरकर भाग गए और अपने घर जाकर बताया.
![Teenager dies drowning pond](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sid-01-badh-me-maut-mp10067_18102022111508_1810f_1666071908_656.jpg)
पोते को बचाने के लिए दादा ने कुएं में लगाई छलांग, डूबने से दोनों की मौत
जेसीबी से कम किया पानी : ग्रामीणों ने jcb की मदद से तालाब को तोड़कर उसका पानी बाहर निकाला, तब जाकर पानी कम हुआ तो sderf की टीम तथा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए किशोर के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने मार्ग काम कर लिया है और मामले की जांच जारी है. (MP Sidhi accident) (Teenager dies drowning pond) (Two people fled from spot)