ETV Bharat / state

MP : सीधी जिले के चकडौर में तालाब में डूबने से किशोर की मौत, साथ नहाने गए दो लोग मौके से भागे - साथ नहाने गए दो लोग मौके से भागे

सीधी जिले की ग्राम पंचायत क्षेत्र चकडौर में एक बार फिर से तालाब में नहाने के तीन किशरों में से एक की मौत हो गई. हादसे के बाद बाकी दो किशोर डरकर वहां से भाग गए. जानकारी मिलते ही आसपास के गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी. (MP Sidhi accident) (Teenager dies drowning pond) (Two people fled from spot)

Teenager dies drowning pond
सीधी जिले के चकडौर में तालाब में डूबने से किशोर की मौत
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 1:25 PM IST

सीधी। शिव बहादुर उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम चकडौर का रहने वाला था. वह नहाने के लिए अपने साथियों के साथ तालाब पर गया था. अचानक उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया. डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं उसके दो साथी घटना के बाद वहां से डरकर भाग गए और अपने घर जाकर बताया.

Teenager dies drowning pond
सीधी जिले के चकडौर में तालाब में डूबने से किशोर की मौत

पोते को बचाने के लिए दादा ने कुएं में लगाई छलांग, डूबने से दोनों की मौत

जेसीबी से कम किया पानी : ग्रामीणों ने jcb की मदद से तालाब को तोड़कर उसका पानी बाहर निकाला, तब जाकर पानी कम हुआ तो sderf की टीम तथा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए किशोर के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने मार्ग काम कर लिया है और मामले की जांच जारी है. (MP Sidhi accident) (Teenager dies drowning pond) (Two people fled from spot)

सीधी। शिव बहादुर उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम चकडौर का रहने वाला था. वह नहाने के लिए अपने साथियों के साथ तालाब पर गया था. अचानक उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया. डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं उसके दो साथी घटना के बाद वहां से डरकर भाग गए और अपने घर जाकर बताया.

Teenager dies drowning pond
सीधी जिले के चकडौर में तालाब में डूबने से किशोर की मौत

पोते को बचाने के लिए दादा ने कुएं में लगाई छलांग, डूबने से दोनों की मौत

जेसीबी से कम किया पानी : ग्रामीणों ने jcb की मदद से तालाब को तोड़कर उसका पानी बाहर निकाला, तब जाकर पानी कम हुआ तो sderf की टीम तथा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए किशोर के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने मार्ग काम कर लिया है और मामले की जांच जारी है. (MP Sidhi accident) (Teenager dies drowning pond) (Two people fled from spot)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.