ETV Bharat / state

MP Sidhi सांसद रीति पाठक को सद्बुद्धि देने के लिए NSUI ने किया कॉलेज में हवन - सांसद रीति पाठक को सद्बुद्धि के लिए हवन

सीधी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने संजय गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई ने सांसद रीति पाठक को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए कॉलेज में (MP Sidhi NSUI performed Havan) हवन किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्टूडेंट मौजूद रहे. हवन में बाकायदा सांसद का फोटो रखा गया. छात्र नेताओं का आरोप है कि कॉलेज में अव्यवस्थाएं हैं. इसको लेकर कई बार प्रशासन से निवेदन किया लेकिन कोई हल नहीं निकला.

Havan for wisdom MP Reeti Pathak
सीधी NSUI ने किया कॉलेज में हवन
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 4:47 PM IST

सीधी NSUI ने किया कॉलेज में हवन

सीधी। सांसद रीती पाठक के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उन्हें सद्बुद्धि देने के लिए हवन का आयोजन किया. संजय गांधी महाविद्यालय में हुए अनोखे विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए. गौरतलब है कि पिछले 1 महीने से संजय गांधी महाविद्यालय में अव्यवस्थाएं चरम पर हैं. यहां तक कि गर्ल्स टॉयलेट में सीधी प्रशासन ने ईवीएम को रख दिया है. साथ ही उसकी सुरक्षा के लिए दो गार्डों को तैनात कर दिया है.

छात्राओं को हो रही परेशानी : छात्रों का आरोप है कि इस वजह से लड़कियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर पहले भी आंदोलन हो चुके हैं. एनएसयूआई ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर इसके लिए कार्रवाई की मांग की थी. तहसीलदार ने दो दिन का समय भी दिया था. तहसीलदार सौरव मिश्रा ने कहा था कि 2 दिन के अंदर इन मशीनों को या तो हटा लिया जाएगा या तो लड़कियों के लिए कुछ अलग से व्यवस्था कर दी जाएगी, लेकिन कुछ भी नहीं किया गया.

छात्रों ने ऊर्जा मंत्री का किया घेराव, कहा-मामा बताएं MP में कब निकलेगी वैकेंसी

ईवीएम न हटाईं तो आंदोलन तेज : एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आज तक अभी तक उन मशीनों को ना तो हटाया गया है और ना ही कोई भी कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा रही है. इसके विरोध में संजय गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया है. छात्र नेताओं का कहना है कि सीधी सांसद की एक महिला हैं. इसलिए उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए हवन हवन किया है. हवन करने के मुख्य आयोजक के रूप में सौरव सिंह रहे. इसके अलावा कई छात्र व छात्राएं शामिल रही हैं. चेतावनी दी गई है कि अगर ईवीएम न हटाईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा.

सीधी NSUI ने किया कॉलेज में हवन

सीधी। सांसद रीती पाठक के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उन्हें सद्बुद्धि देने के लिए हवन का आयोजन किया. संजय गांधी महाविद्यालय में हुए अनोखे विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए. गौरतलब है कि पिछले 1 महीने से संजय गांधी महाविद्यालय में अव्यवस्थाएं चरम पर हैं. यहां तक कि गर्ल्स टॉयलेट में सीधी प्रशासन ने ईवीएम को रख दिया है. साथ ही उसकी सुरक्षा के लिए दो गार्डों को तैनात कर दिया है.

छात्राओं को हो रही परेशानी : छात्रों का आरोप है कि इस वजह से लड़कियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर पहले भी आंदोलन हो चुके हैं. एनएसयूआई ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर इसके लिए कार्रवाई की मांग की थी. तहसीलदार ने दो दिन का समय भी दिया था. तहसीलदार सौरव मिश्रा ने कहा था कि 2 दिन के अंदर इन मशीनों को या तो हटा लिया जाएगा या तो लड़कियों के लिए कुछ अलग से व्यवस्था कर दी जाएगी, लेकिन कुछ भी नहीं किया गया.

छात्रों ने ऊर्जा मंत्री का किया घेराव, कहा-मामा बताएं MP में कब निकलेगी वैकेंसी

ईवीएम न हटाईं तो आंदोलन तेज : एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आज तक अभी तक उन मशीनों को ना तो हटाया गया है और ना ही कोई भी कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा रही है. इसके विरोध में संजय गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया है. छात्र नेताओं का कहना है कि सीधी सांसद की एक महिला हैं. इसलिए उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए हवन हवन किया है. हवन करने के मुख्य आयोजक के रूप में सौरव सिंह रहे. इसके अलावा कई छात्र व छात्राएं शामिल रही हैं. चेतावनी दी गई है कि अगर ईवीएम न हटाईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.