ETV Bharat / state

सांसद रीति पाठक ने ली बैठक, कोरोना रोकथाम को लेकर चर्चा

सीधी में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर क्षेत्रीय सांसद ने बैठक ली. जहां उन्होंने कोरोना बचाव को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. साथ ही क्षेत्र में किए जा रहे अन्य विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कही.

MP Reeti Pathak took a meeting
सांसद रीति पाठक ने ली बैठक
author img

By

Published : May 22, 2020, 7:37 PM IST

सीधी। कोरोना वायरस को लेकर शासन और प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को क्षेत्रीय भाजपा सांसद रीति पाठक ने कलेक्ट्रेट सभागार में आधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर चिंता जाहिर की. साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर चर्चा की और लोगों को सुरक्षित और सावधान रहने की सलाह दी.


दरअसल शुक्रवार को सांसद रीती पाठक कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां उन्होंने सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अधिकारियों से बातचीत करते हुए सांसद रीती पाठक ने कहा कि सीधी में सात और सिंगरौली में 5 कोरोना के मरीज मिलने के बाद अधिकारियों और लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और जरूरी मापदंड को लेकर अब कोरोना से बचने के लिए कोशिश होनी चाहिए.

बहरहाल सांसद रीती पाठक ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की अन्य समस्याओं को लेकर भी चर्चा की है. खासकर सीधी जिले में रेल लाइन के विकास को लेकर और कार्यों में गति देने को लेकर भी रीती पाठक ने चर्चा कर रेलवे काम में और अधिक गति देने की बात कही है. साथ ही क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कही.

सीधी। कोरोना वायरस को लेकर शासन और प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को क्षेत्रीय भाजपा सांसद रीति पाठक ने कलेक्ट्रेट सभागार में आधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर चिंता जाहिर की. साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर चर्चा की और लोगों को सुरक्षित और सावधान रहने की सलाह दी.


दरअसल शुक्रवार को सांसद रीती पाठक कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां उन्होंने सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अधिकारियों से बातचीत करते हुए सांसद रीती पाठक ने कहा कि सीधी में सात और सिंगरौली में 5 कोरोना के मरीज मिलने के बाद अधिकारियों और लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और जरूरी मापदंड को लेकर अब कोरोना से बचने के लिए कोशिश होनी चाहिए.

बहरहाल सांसद रीती पाठक ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की अन्य समस्याओं को लेकर भी चर्चा की है. खासकर सीधी जिले में रेल लाइन के विकास को लेकर और कार्यों में गति देने को लेकर भी रीती पाठक ने चर्चा कर रेलवे काम में और अधिक गति देने की बात कही है. साथ ही क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.