सीधी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बगल में बैठकर चोर द्वारा छककर भोजन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर जिला प्रशासन जमकर किरकिरी हो रही है. वीडियो वायरल होते ही अफसरों की हालत खराब है. इस मामले में कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस व प्रशासन से ये चूक कैसे हुई, यह बड़ा सवाल है. बता दें कि शनिवार को सीधी में सीएम ने 142 हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए. इसके बाद उन्होंने उनके साथ बैठकर खाना खाया. इस बारे में सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय का कहना है "ये मामला मेरी जानकारी में नहीं है. इस बारे में जानकारी लेकर ही कुछ बता पाऊंगा."
सीएम ने आरोपी की पीठ थपथपाई : भोज समारोह में कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ सहित सभी थाना प्रभारी के अलावा जिले के वरिष्ठ आला अधिकारी मौजूद थे. लेकिन किसी ने यह ध्यान नहीं दिया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बगल में बैठकर एक चोर खाना खा रहा है. इतना ही नहीं सीएम शिवराज उससे करीब 2 मिनट तक चर्चा भी करते रहे. साथ ही उसकी पीठ भी थपथपाई है. किस वजह से पीठ थपथपाई, इसका अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सका है. अब वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की खूब किरकिरी भी हो रही है.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
अफसरों के होश उड़े : जो युवक सीएम के बगल में बैठकर भोजन कर रहा है, उसने हाल ही के दिनों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. 43 नग लकडी चोरी के आरोप में वह 10 अप्रैल को जेल भी गया था. जहां वह भारतीय वन अधिनियम 1927 के 2, 26, 52 सहित अन्य धाराओं मे 2 दिन तक जेल मे बंद था. इस चोर का नाम अरविंद गुप्ता बताया जा रहा है. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के अलावा पुलिस के होश उड़ गए.