सीधी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल सीधी और सिंगरौली जिले के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. जिसके चलते आज वो सर्किट हाउस पहुंचे. जहां लोगों ने उनका स्वागत किया और अपनी समस्याएं बताईं. वहीं मंत्री कमलेश्वर पटेल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि CAA और NRC जैसे कानून की देश में फिलहाल जरूरत नहीं थी. मोदी सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.
अतिथि विद्वानों को लेकर मंत्री ने कहा कि लगभग 52 सौ अतिथि शिक्षकों को बहाल किया गया है. सरकार ने वचन दिया है. उसे पूरा करेगी. सभी को धैर्य से काम करने की जरुरत है.
इसके अलावा मंत्री ने कहा कि देश में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की जरुरत है. देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है, प्रधानमंत्री को इस समस्या से देश को उबारने के लिए काम करना चाहिए. CAA और NRC जैसे कानून से देश का विकास नहीं होगा. ये संविधान की मूल भावना के खिलाफ है.
वहीं मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सीधी और सिंगरौली की जनता को भरोसा दिलाया कि प्रदेश के साथ-साथ इन जिलों का भी विकास किया जाएगा. जहां जरूरत होगी वहां सरकार लोगों की समस्याएं सुनेगी और उन्हें दूर करेगी.