सीधी। जहां पूरा देश एक ओर कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ टिड्डीयों का आक्रमण प्रदेश भर में चल रहा है. यहीं नहीं अब टिड्डी दल का आतंक सीधी तक भी पहुंच गया है. हालांकि प्रशासन इन्हें भगाने की हर संभव कोशिश कर रहा है, लेकिन पूरे जिले में कही ना कहीं यह टिड्डी दल किसानों के लिए मुसीबत बन रहा है.
जिले से सटे डेमहा गांव में टिड्डी दल ने हमला बोल दिया. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचा, जहां टिड्डियों को भगाने के लिए वाहन का सायरन सहित कैमिकल का छिड़काव किया गया, ताकि किसानों की फसलों को नुकसान से बचाया जा सकें.
टिड्डियों का यह दल पाकिस्तान से चलकर राजस्थान के रास्ते अब मध्य प्रदेश में अपनी सक्रीयता दिखा रहा है. विंध्य क्षेत्र में रीवा और सतना जिले के बाद पिछले पांच दिनों से जिले में टिड्डीयों ने प्रशासन की नाक में दम कर रखा है.
प्रशासन का मानना है कि टिड्डियों का दल बड़ी संख्या में अलग-अलग तहसीलों में मौजूद है. जिन क्षेत्रों से सूचना मिलती है, प्रशासन उन्हें भगाने की भरसक कोशिश करता है. बहरहाल जहां सीधी कोरोना से परेशान है, तो वहीं टिड्डियों के दल ने प्रशासन औऱ किसान को बेहद परेशान कर रखा है.