ETV Bharat / state

सीधी में तेंदुए ने किया हिरण का शिकार, दहशत में रामपुर के निवासी - दहशत में रामपुर के निवासी

मध्यप्रदेश के सीधी जिले के निवसी इस समय दहशत के साये में जी रहे हैं. उसकी वजह है एक तेंदुए द्वारा रियाहशी इलाके में घुसकर हिरण का शिकार करना. सीधी जिले के रामपुर की हरिजन बस्ती के लोग सुबह जब अपने खेत पर गए तो उन्हें वहां मृत हिरण मिला. इसके बाद उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी.

leopard hunted deer rampur in sidhi
सीधी में तेंदुए ने किया हिरण का शिकार
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 3:23 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 11:10 PM IST

सीधी। शहर के बीचो-बीच हरिजन बस्ती में तेंदुए द्वारा हिरण का शिकार किये जाने के बाद जिले में दहशत का माहौल बन गया है. वन विभाग और पुलिस की जानकारी में भी यह मामला आ गया है. इस घटना के बाद लोगों की दिनचर्या पर काफी असर पड़ रहा है.

हिरण के पीछे रियाहशी इलाके में पहुंचा था तेंदुआः सीधी जिले के रामपुर अंतर्गत हरिजन बस्ती के पास एक तेंदुए ने देर रात्रि हिरण पर हमला करके मौत के घाट उतार दिया है. हैरानी की बात तो यह है कि हिरण शहर की तरफ निकला था और उसके पीछे-पीछे तेंदुए भी शहर में आ गया. उसने मौका देखकर शहर में ही घात लगाकर हमला करके हिरन को अपना शिकार बना लिया. जैसे ही सुबह हुई तो ग्रामीणों ने देखा कि खेत में एक हिरण मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. उसका शिकार किया गया था, किसी खूंखार जंगली जानवर ने उसके पेट के टुकड़े कर दिए थे. ग्रामीणों में दहशत का माहौल साफ तौर पर देखा जा रहा है.

पोते को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गए दादा-दादी, मारकर जंगल की ओर भगाया

वन विभाग ने हिरण के शव को कब्जे में लियाः गांव के ही कई लोगों ने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी जिस पर वन विभाग के कर्मी ने आकर हिरण के शव को अपने कब्जे में ले लिया एवं आगे की जांच कर रहे हैं. मामले को लेकर वन विभाग के डीएफओ क्षितिज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह हिरण शिकारी तेंदुए की वजह से ही मारा गया है. ग्रामीणों की सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची है वह आज की जांच कर रही है. मालूम हो कि मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है. यहां पर पूरे भारतवर्ष की तुलना में सर्वाधिक बाघ हैं. इसके साथ यहां पर तेंदुए भी काफी तादात में हैं. जिस तरह क्षेत्रफल में मध्यप्रदेश अन्य प्रदेशों की तुलना में बड़ा है. उसी तरह यहां का जंगली इलाका भी बहुत बड़ा है. इसी कारण यहां पर अक्सर बाघ और तेदुओं के रियाहशी इलाकों में घुसने की खबरें आती रहती हैं.

सीधी। शहर के बीचो-बीच हरिजन बस्ती में तेंदुए द्वारा हिरण का शिकार किये जाने के बाद जिले में दहशत का माहौल बन गया है. वन विभाग और पुलिस की जानकारी में भी यह मामला आ गया है. इस घटना के बाद लोगों की दिनचर्या पर काफी असर पड़ रहा है.

हिरण के पीछे रियाहशी इलाके में पहुंचा था तेंदुआः सीधी जिले के रामपुर अंतर्गत हरिजन बस्ती के पास एक तेंदुए ने देर रात्रि हिरण पर हमला करके मौत के घाट उतार दिया है. हैरानी की बात तो यह है कि हिरण शहर की तरफ निकला था और उसके पीछे-पीछे तेंदुए भी शहर में आ गया. उसने मौका देखकर शहर में ही घात लगाकर हमला करके हिरन को अपना शिकार बना लिया. जैसे ही सुबह हुई तो ग्रामीणों ने देखा कि खेत में एक हिरण मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. उसका शिकार किया गया था, किसी खूंखार जंगली जानवर ने उसके पेट के टुकड़े कर दिए थे. ग्रामीणों में दहशत का माहौल साफ तौर पर देखा जा रहा है.

पोते को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गए दादा-दादी, मारकर जंगल की ओर भगाया

वन विभाग ने हिरण के शव को कब्जे में लियाः गांव के ही कई लोगों ने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी जिस पर वन विभाग के कर्मी ने आकर हिरण के शव को अपने कब्जे में ले लिया एवं आगे की जांच कर रहे हैं. मामले को लेकर वन विभाग के डीएफओ क्षितिज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह हिरण शिकारी तेंदुए की वजह से ही मारा गया है. ग्रामीणों की सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची है वह आज की जांच कर रही है. मालूम हो कि मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है. यहां पर पूरे भारतवर्ष की तुलना में सर्वाधिक बाघ हैं. इसके साथ यहां पर तेंदुए भी काफी तादात में हैं. जिस तरह क्षेत्रफल में मध्यप्रदेश अन्य प्रदेशों की तुलना में बड़ा है. उसी तरह यहां का जंगली इलाका भी बहुत बड़ा है. इसी कारण यहां पर अक्सर बाघ और तेदुओं के रियाहशी इलाकों में घुसने की खबरें आती रहती हैं.

Last Updated : Jan 19, 2023, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.