ETV Bharat / state

हंगामा के बाद पुलिस की मौजूदगी में हुआ युवक का अंतिम संस्कार, थाना प्रभारी निलंबित, तीन लोगों पर FIR दर्ज - सीधी न्यूज

सीधी में युवक की हत्या को लेकर हुए बबाल के बाद मंगलवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करके थाना प्रभारी को निलंबित किया दिया है.

Funeral of young man
युवक का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 8:06 PM IST

सीधी। सोमवार हुए युवक की हत्या के बाद मचे बवाल पर प्रशासन की समझाइश के बाद मंगलवार को युवक का अंतिम संस्कार पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में किया गया. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करके थाना प्रभारी को निलंबित किया दिया है. वही परिजनों ने थाना प्रभारी पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. वहीं पुलिस इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है, हालांकि तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

परिजनों की मांग
सोमवार को सोनू बंसल की हत्या को लेकर जहां परिजनों ने जिला अस्पताल चौक पर शव रखकर 8 घंटे तक चक्काजाम करके जमकर हंगामा किया. जिला कलेक्टर और एसपी के समझाइश के बाद मृतक के परिजन मान गए और मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में मृतक सोनू का अंतिम संस्कार किया गया. कबाड़ी का व्यवसाय करने वाले मृतक सोनू सोमवार को उत्तर करोंदिया में ठेला लेकर घूम रहा था. जहां एक घर में रंग रोगन का काम चल रहा था. उसी वक्त घर से पेंट का डिब्बा खो गया. इस मामले में घर के मालिक ने सोनू बंसल को पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी और कोतवाली में सोनू के खिलाफ चोरी की शिकायत भी दर्ज कर दी.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने सोनू से गाली गलौझ करके जमकर मारपीट की है. जिसके बाद ही सोनू की मौत हो गई. पुलिस सोनू को बेहोश हालात में बताकर जिला अस्पताल लेकर आई, जहां डॉक्टरों ने सोनू बंसल को मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों के हंगामें के बाद एसपी ने थाना प्रभारी राजेश पांडेय को निलंबित कर दिया. वहीं तीन दबंगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

सीधी। सोमवार हुए युवक की हत्या के बाद मचे बवाल पर प्रशासन की समझाइश के बाद मंगलवार को युवक का अंतिम संस्कार पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में किया गया. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करके थाना प्रभारी को निलंबित किया दिया है. वही परिजनों ने थाना प्रभारी पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. वहीं पुलिस इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है, हालांकि तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

परिजनों की मांग
सोमवार को सोनू बंसल की हत्या को लेकर जहां परिजनों ने जिला अस्पताल चौक पर शव रखकर 8 घंटे तक चक्काजाम करके जमकर हंगामा किया. जिला कलेक्टर और एसपी के समझाइश के बाद मृतक के परिजन मान गए और मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में मृतक सोनू का अंतिम संस्कार किया गया. कबाड़ी का व्यवसाय करने वाले मृतक सोनू सोमवार को उत्तर करोंदिया में ठेला लेकर घूम रहा था. जहां एक घर में रंग रोगन का काम चल रहा था. उसी वक्त घर से पेंट का डिब्बा खो गया. इस मामले में घर के मालिक ने सोनू बंसल को पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी और कोतवाली में सोनू के खिलाफ चोरी की शिकायत भी दर्ज कर दी.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने सोनू से गाली गलौझ करके जमकर मारपीट की है. जिसके बाद ही सोनू की मौत हो गई. पुलिस सोनू को बेहोश हालात में बताकर जिला अस्पताल लेकर आई, जहां डॉक्टरों ने सोनू बंसल को मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों के हंगामें के बाद एसपी ने थाना प्रभारी राजेश पांडेय को निलंबित कर दिया. वहीं तीन दबंगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.