सीधी। सोमवार हुए युवक की हत्या के बाद मचे बवाल पर प्रशासन की समझाइश के बाद मंगलवार को युवक का अंतिम संस्कार पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में किया गया. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करके थाना प्रभारी को निलंबित किया दिया है. वही परिजनों ने थाना प्रभारी पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. वहीं पुलिस इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है, हालांकि तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने सोनू से गाली गलौझ करके जमकर मारपीट की है. जिसके बाद ही सोनू की मौत हो गई. पुलिस सोनू को बेहोश हालात में बताकर जिला अस्पताल लेकर आई, जहां डॉक्टरों ने सोनू बंसल को मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों के हंगामें के बाद एसपी ने थाना प्रभारी राजेश पांडेय को निलंबित कर दिया. वहीं तीन दबंगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.