ETV Bharat / state

Janakrosh Yatra Sidhi: जन आक्रोश यात्रा लेकर चुरहट पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, बोले- BJP सरकार ने प्रदेश को कंगाल कर दिया - जन आक्रोश यात्रा चुरहट

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा अजय सिंह के नेतृत्व में सीधी पहुंची. यहां पहुंचते ही कांग्रेसियों ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर सभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को कर्ज के जाल में फंसा दिया है. सीएम शिवराज रोजाना झूठी घोषणाएं करते हैं. अब जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है.

Janakrosh Yatra Sidhi
जन आक्रोश यात्रा लेकर चुरहट पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 7:19 PM IST

सीधी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने के लिए इन दिनों कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा निकल रही है. रीवा जिले से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की अगुवाई में जन आक्रोश यात्रा सीधी जिले की चुरहट विधानसभा पहुंची. यहां मोहनिया टनल के पास हजारों कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया. डीजे, बैंड और आतिशबाजी के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया. जन आक्रोश यात्रा में एआईसीसी के सहप्रभारी संजय कपूर एवं जिला प्रभारी बृजभूषण शुक्ला, पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना, रीवा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा रीवा नगर निगम के अध्यक्ष अजय मिश्रा बाबा साथ मे रहे.

चुरहट में सभा में गरजे अजय सिंह : यात्रा में शामिल सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सीधी जिले में पहुंचे. जिले की चुरहट में आयोजित सभा से पहले कुंवर अर्जुन सिंह और पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इसके बाद चुरहट बाजार में आयोजित जनसभा में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि 18 साल तक प्रदेश को लूटने वाले अब मसीहा बनने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं. अजय सिंह राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश कर्ज के दलदल में फंस चुका है.

Janakrosh Yatra Sidhi
जन आक्रोश यात्रा में उमड़े कांग्रेसी

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवराज सरकार हर मोर्चे पर नाकाम : अजय सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है. अपनी पराजय सामने देख भाजपा को चुनावी वर्ष में सभी वर्गों की चिंता सताने लगी है. घोषणा मशीन शिवराज सिंह रोज हजारों झूठी घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता समझदार है. वह अब वह इनके बहकावे में आने वाली नहीं है. जनता में भारी आक्रोश है. प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है. अजय सिंह ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बनेगी. शिवराज सरकार से पूरा प्रदेश तंग आ चुका है.

सीधी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने के लिए इन दिनों कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा निकल रही है. रीवा जिले से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की अगुवाई में जन आक्रोश यात्रा सीधी जिले की चुरहट विधानसभा पहुंची. यहां मोहनिया टनल के पास हजारों कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया. डीजे, बैंड और आतिशबाजी के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया. जन आक्रोश यात्रा में एआईसीसी के सहप्रभारी संजय कपूर एवं जिला प्रभारी बृजभूषण शुक्ला, पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना, रीवा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा रीवा नगर निगम के अध्यक्ष अजय मिश्रा बाबा साथ मे रहे.

चुरहट में सभा में गरजे अजय सिंह : यात्रा में शामिल सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सीधी जिले में पहुंचे. जिले की चुरहट में आयोजित सभा से पहले कुंवर अर्जुन सिंह और पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इसके बाद चुरहट बाजार में आयोजित जनसभा में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि 18 साल तक प्रदेश को लूटने वाले अब मसीहा बनने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं. अजय सिंह राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश कर्ज के दलदल में फंस चुका है.

Janakrosh Yatra Sidhi
जन आक्रोश यात्रा में उमड़े कांग्रेसी

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवराज सरकार हर मोर्चे पर नाकाम : अजय सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है. अपनी पराजय सामने देख भाजपा को चुनावी वर्ष में सभी वर्गों की चिंता सताने लगी है. घोषणा मशीन शिवराज सिंह रोज हजारों झूठी घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता समझदार है. वह अब वह इनके बहकावे में आने वाली नहीं है. जनता में भारी आक्रोश है. प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है. अजय सिंह ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बनेगी. शिवराज सरकार से पूरा प्रदेश तंग आ चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.