सीधी। सीधी में शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्वयंसेवक संघ के अनेक पदाधिकारी सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मुख्य अतिथि बनाया गया. कुल 12 छात्र छात्राओं को जिन्होंने 85 फीसदी से अधिक अंक 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में हासिल किए हैं उन्हें सम्मानित किया गया है.
जिले के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मान से नवाजा गया. स्कूल सभागार कक्ष में आर एस एस के तमाम कार्यकर्ताओं सहित स्कूल के आचार्य प्रचार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा. मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले को मुख्य अतिथि बनाया गया. जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को मेहनत और लगन से होने वाले लाभ को बताए. स्कूल के प्राचार्य सहित अनेक गणमान्य लोगों ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया.
स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि सरस्वती शिशु मंदिर में आज 85 प्रतिशत लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया है. जिसमें 8 छात्र छात्राएं नहीं मौजूद रहे छात्रों को बाद में सम्मानित कर दिया जाएगा. वहीं एक छात्र ने 98.25 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में नाम रोशन किया है.
इस मौके पर गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने अपने अनुभव को साझा किया गया ताकि छात्र छात्राओं को भी जीवन में अनुभव उतार कर आगे बढ़े और देश का नाम रोशन कर सकें.