सीधी। शहर में बुधवार को बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस सरकार झूठ बोलकर सत्ता हथियाना जानती है. किसानों के कर्ज माफी की बात हो या बेरोजगार युवाओं को 4 हजार रुपए देने की बात हो. सब झूठे वादे साबित हुए. इस उपचुनाव में फिर कांग्रेस झूठ का दामन पकड़ कर चुनाव जीतना चाहती है. कार्यक्रम में 'झूठ बोले कौआ काटे' के नारे भी लगाए गए.
![BJP held a press conference](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:52:30:1596046950_mp-sid-03-bjppresvarta-pkg-7204417_29072020224409_2907f_03625_327.jpg)
सीधी के भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सहित अनेक भाजपा के पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान भाजपा ने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने झूठ बोल कर चुनाव जीत लिया और सरकार बना ली. लेकिन वादे एक भी पूरे नहीं हुए. कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं को 4 हजार देने की बात कही कही, किसानों के कर्जे माफ करने के वचन दिए गए, लेकिन सारे दावे हवा-हवाई निकले.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. आने वाले उपचुनाव में कांग्रेस फिर से झूठ बोल कर सत्ता हासिल करने की कोशिश करेगी. जिसे लेकर लोगों को जागने की जरूरत है. राहुल गांधी ने कहा था कि दस दिन में वादे पूरे नहीं किए गए तो मुख्य मंत्री बदल देंगे, कहां गए अब. जनता को ठगने के अलावा कांग्रेस ने कुछ नहीं किया.