सीधी : मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. रामपुर नेकिन के पाटन पुलिया के पास यात्रियों से भरी बस नहर में गिर गई. बस सीधी से सतना जा रही थी. घटना में 42 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. जबकि बाकी यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है. इस घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दुख जताया है.
गृहमंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख
सीधी हादसे पर गृहमंत्री ने लिखा कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुआ बस हादसा बहुत दुःखद है, मैंने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से बात की है, स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचा रहा है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
एमपी में बड़ा बस हादसा, 39 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया दुख
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बस के नहर में गिरने से कई लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करता हूं. परमेश्वर दिवंगत आत्माओं को शान्ति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति दें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। ॐ शांति ।।
कैसे हुआ हादसा ?
बस को ड्राइवर जाम की वजह से संकरे रास्ते पर लेकर गया. बस ड्राइवर ने संतुलन खोया और हादसा हो गया. कहा जा रहा है कि बस की क्षमता 32 सवारियों की थी. इसमें अवैध तरीके से 54-55 यात्रियों को ले जाया जा रहा था. रूट बदलने और संकरे रास्ते के चलते बस दुर्घटना हुई. मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं.