ETV Bharat / state

लगातार बढ़ रहे प्याज के दाम, रो रहा व्यापारी और आवाम

प्याज के बढ़े हुए दामों ने ना सिर्फ ग्राहकों को बल्कि व्यापारियों को भी परेशान कर दिया है. जो प्याज पहले 10 से 20 रुपए मिलती थी अब उसके दाम 80 से 100 रुपए किलों हो गए है जिससे आम जनता के घर का बजट बिगड़ गया है.

बड़े हुए प्याज के दामों ने किया लोगों को परेशान
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 8:43 PM IST

सीधी। प्रदेश में बढ़ रही प्याज के दामों के चलते आम लोगों की पहुंच से प्याज धीरे-धीरे गायब होती जा रही है. सीधी में भी प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. प्याज अब सिर्फ घरों में ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े रेस्टोरेंट-होटलों से भी नदारद नजर आ रही है. जो प्याज हाल ही में 10 से 20 रुपए किलो तक मिलती थी, वो अब 80 से100 रुपए किलो हो गई है. ऐसे में महिलाओं के लिए खास तौर पर रसोई संभालना मुश्किल हो गया है.

बड़े हुए प्याज के दामों ने किया लोगों को परेशान

प्याज ने बिगाड़ा घर का बजट
ग्राहकों का कहना है कि सरकार की नीतियों की वजह से प्याज का निर्यात और आयात रोक दिया गया है और माल भाड़े में भी लगातार वृद्धि की वजह से प्याज के दाम बढ़े हुए हैं. रसोई संभाल रही महिलाओं का कहना है कि प्याज के बढ़े दाम को लेकर लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है.

सलाद से गायब होती प्याज
होटलों में सलाद से भी प्याज गायब हो रही है. आमजन का कहना है कि मार्केट में आम आदमी को प्याज खरीदने के लिए भी सोचना पड़ रहा है. लोगों का महंगी सब्जियों की वजह से बजट बिगड़ रहा है. लगातार बढ़ रहें प्याज के दामों से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो प्याज के दाम नए रिकॉर्ड बना सकते है.

दिसंबर तक प्याज के दामों में नहीं आएगी कमी
वहीं प्याज व्यापारियों का कहना है कि मौसम खराब होने के वजह से किसान पूरी तरह से प्याज की फसल नहीं लगा पाए. प्रदेश के बहार से प्याज मंगवाने के चलते और टैक्स जुड़ जाने की वजह से प्याज के रेट बढ़ जाते हैं. दिसंबर के बाद नई प्याज आना शुरु होगी. तभी प्याज के दामों में कुछ कमी आएगी.

सीधी। प्रदेश में बढ़ रही प्याज के दामों के चलते आम लोगों की पहुंच से प्याज धीरे-धीरे गायब होती जा रही है. सीधी में भी प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. प्याज अब सिर्फ घरों में ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े रेस्टोरेंट-होटलों से भी नदारद नजर आ रही है. जो प्याज हाल ही में 10 से 20 रुपए किलो तक मिलती थी, वो अब 80 से100 रुपए किलो हो गई है. ऐसे में महिलाओं के लिए खास तौर पर रसोई संभालना मुश्किल हो गया है.

बड़े हुए प्याज के दामों ने किया लोगों को परेशान

प्याज ने बिगाड़ा घर का बजट
ग्राहकों का कहना है कि सरकार की नीतियों की वजह से प्याज का निर्यात और आयात रोक दिया गया है और माल भाड़े में भी लगातार वृद्धि की वजह से प्याज के दाम बढ़े हुए हैं. रसोई संभाल रही महिलाओं का कहना है कि प्याज के बढ़े दाम को लेकर लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है.

सलाद से गायब होती प्याज
होटलों में सलाद से भी प्याज गायब हो रही है. आमजन का कहना है कि मार्केट में आम आदमी को प्याज खरीदने के लिए भी सोचना पड़ रहा है. लोगों का महंगी सब्जियों की वजह से बजट बिगड़ रहा है. लगातार बढ़ रहें प्याज के दामों से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो प्याज के दाम नए रिकॉर्ड बना सकते है.

दिसंबर तक प्याज के दामों में नहीं आएगी कमी
वहीं प्याज व्यापारियों का कहना है कि मौसम खराब होने के वजह से किसान पूरी तरह से प्याज की फसल नहीं लगा पाए. प्रदेश के बहार से प्याज मंगवाने के चलते और टैक्स जुड़ जाने की वजह से प्याज के रेट बढ़ जाते हैं. दिसंबर के बाद नई प्याज आना शुरु होगी. तभी प्याज के दामों में कुछ कमी आएगी.

Intro:एंकर-- प्रदेश में बन रही प्याज के दामों के चलते लोगों की थाली से प्याज गायब हो गई है सीधी में भी प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं प्याज अब सिर्फ घरों में ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े रेस्टोरेंट होटलों से भी नदारद नजर आ रही है दामों में अचानक बढ़ोतरी की वजह से लोग प्याज खरीदने में 10 बार सोच रहे हैं।


Body:वाइस ओवर(1) सीधी की जनता का कहना है कि जो प्याज 10 से ₹20 किलो मिलती थी वह अब 80 और ₹100 किलो हो गई है ऐसे में महिलाओं के लिए खास तौर पर रसोई संभालना मुश्किल हो गया है अब महिलाएं रसोई में प्याज का उपयोग ना के बराबर कर रही हैं होटलों में सलाह से भी प्याज गायब हो रही है आमजन का कहना है कि मार्केट में सब्जी है गरीब आदमी को प्याज खरीदने के लिए भी सोचना पड़ रहा है लोगों का महंगी सब्जियों की वजह से बजट बिगड़ रहा है लगातार प्याज के दामों से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो प्याज नए रिकॉर्ड बना सकती है एक ग्राहक से जो हमने पूछा तो उसका कहना है कि सरकार की नीतियों की वजह से प्याज का निर्यात और आयात रोक दिया गया है और माल भाड़े में भी लगातार वृद्धि की वजह से प्याज के दाम बढ़े हैं रसोई संभाल रही महिलाओं का कहना है कि प्याज के बढ़े दाम को लेकर लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है।
बाइट(1)राम राज (व्यापारी)
बाइट(2)सुदर्शन राम(ग्राहक)
one 2 one संजय दुबे (व्यापारी)
बाइट(4) पूनम सोनी महिला जिला उपाध्यक्ष भाजपा


Conclusion:बरहाल प्रदेश के साथ सीधी में भी ₹80 किलो प्याज बिक रही है जिसकी वजह से लोगों की कमर तो तू ही रही है साथ ही व्यापारी भी निराश दिखाई दे रहे हैं किसानों की सब्जियां अधिक बारिश की वजह से सड़ चुकी है ऐसे में नई फसल आने में 1 से डेढ़ माह लग सकता है संभावना जताई जा रही है कि प्याज के दाम अभी और बढ़ सकते हैं और प्याज लोगों को रुला सकती है
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.