सीधी। सीधी जिले में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा चलाए जा रहे अवैध गांजा और नशा मुक्ति अभियान का असर अब दिखने लगा है. शुक्रवार को अमिलीया थाना पुलिस ने जिले के ग्राम बाकी में गांजे की खेती कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खेत से गांजे के पेड़ों को उखाड़ कर जब्त कर लिया है.
सीधी के ग्राम बाकी के निवासी मो. रियाज खान लंबे समय से अवैध गांजे की खेती कर रहा था. अमिलीया थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर आरोपी के खेत से दर्जन भर से अधिक गांजे के हरे पेड़ों को जब्त किया है. गांजे के पेड़ की लम्बाई पांच फिट से अधिक थी. पुलिस ने आरोपी को हरे गांजे के पेड़ों के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.