सीधी। शहर में गुरुवार रात 11:30 बजे मौसम ने करवट बदली और अचानक से पानी के साथ ओले गिरे. कई ओलों का साइज लगभग सेब के बराबर है. अचानक से ओले गिरने पर लोगों ने सोचा कि बाहर कोई आतिशबाजी कर रहा है.
आवाज नहीं रुकने पर लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो ओले देखकर परेशान हो गए और बाहर रखी गाड़ियों के बारें में चिंता होने लगी. किसानों को अपनी फसलों की चिंता सताने लगी. फिलहाल कितना नुकसान हुआ है इसका पता तो सुबह होने पर ही पता चलेगा.