सीधी। इन दिनों जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र खेड़ा में सोन नदी के पास मेला लगा हुआ है, जहां चाट-फुल्की खाने से अचानक 200 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. फिलहाल सभी मरीजों का इलाज रामपुर नैकिन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और चुरहट सामुदायिक केंद्र में जारी है, कई लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है. वहीं 4 गंभीर लोगों को रीवा रेफर किया गया है.
अस्पताल में बेड की किल्लत: संक्राति के मेले में चाट-फुलकी खाने के 1 से 2 घंटे बाद सभी व्यक्ति बीमार होने लगे और बेहोश होकर गिरने लगे. तभी मरीजों के परिजन ने उन्हें उपचार के लिए नजदीकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन लेकर पहुंचे. इस दौरान मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा कि, अस्पताल में बेड तक नहीं मिल सके, यहां तक कि कुछ मरीज तो ड्रिप हाथ में लेकर घूमते नजर आए.(Food Poisoning in Sidhi)
BPCL रिफाइनरी में कैंटीन का खाना खाने से कई कर्मचारियों को फूड पॉइजनिंग, SDM ने थमाया नोटिस
बता दें कि ग्राम पंचायत क्षेत्र कुआं, भीतरी, ममदर तथा झलवार के लोग अधिकतर मात्रा में बीमार हैं, अस्पताल में चारों तरफ चीख-पुकार और बेहोशी के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. इसके अलावा बीमारों के इलाज के लिए अस्पताल में डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर और पर्याप्त स्टाफ नहीं है. फिलहाल मामले की जानकारी जैसे ही आसपास के क्षेत्र के लोगों को लगी वैसे ही समाज सेवी पुलिस तथा और बाकी वरिष्ठ जन मौके पर मौजूद हो गए और सभी बीमार व्यक्तियों का इलाज करने में जुट गए हैं. इसके अलावा पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग इस मामले से बोलने में बचते हुए नजर आ रहा है. उनका कहना है कि, "अभी सिर्फ हम इलाज कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और डीआईजी मौके के लिए रवाना हो गए है."