सीधी। शहर के भाजपा विधायक और प्रदेश महामंत्री के पिता पीपी तिवारी, पूर्व सूचना आयुक्त और विधायक की पत्नी पर इलाके के एक युवक ने बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. पुलिस में शिकायत करने के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़ित ने स्थानीय न्यायलय में परिवाद याचिका दायर कर दी, जो अभी रजिस्टर्ड नहीं हुई है.
चुरहट विधायक शरतेन्दु तिवारी है, जो भाजपा संगठन के प्रदेश महामंत्री हैं, इन्होंने चुरहट विधानसभा में कांग्रेस के अजय सिंह राहुल को शिकस्त दी है. विधायक के पिता पीपी तिवारी पूर्व सूचना आयुक्त जैसे पद पर बैठ चुके हैं. गांव सतोहरी के पढ़े लिखे नवजवान सूरज द्विवेदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'हम किसान हैं, कुछ समय पहले गांव में बिजली की समस्या से फसल सूख रही थी, विधायक से बात की लेकिन उन्होंने कुछ जवाब नहीं दिया, सूरज ने विधायक के पिता पीपी तिवारी को फोन पर समस्या बताई, लेकिन समस्या बताते ही पीपी तिवारी भड़क उठे, और नालायक, गधा मूर्ख जैसे शब्दों का उपयोग करते हुए डांटने लगे.'
सूरज ने बताया कि 'उसी दौरान विधायक की मेडम को फोन किया, लेकिन उन्होंने भी बदसलूकी की, जिससे उनके इस दुर्व्यवहार वो आहत हुआ है, पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर युवक ने न्यायालय में परिवाद दायर कर दिया, जहां अभी तक मामला रजिस्टर नहीं हुआ है.
बहरहाल विधायक शरतेन्दु तिवारी के पिता पीपी तिवारी एक बड़े ओहदे में बैठ चुके हैं, ऐसे में उनके क्षेत्र की समस्या से यदि अवगत कराया जा रहा है, तो उन्हें इतना भड़कने की जरूरत नही थी. ऐसे में देखना होगा, कि पीड़ित ने न्यायालय में परिवाद दायर किया है, पीड़ित का मामला कब तक पंजीबद्ध होगा, और क्या न्याय मिलता है, देखने वाली बात होगी.