सीधी। जिले के कोतवाली कोतवाली स्थित एक परिवार अपने भाई की तलाश में सालों से गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखावाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है. लेकिन कोई उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहा जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है.
सीधी के कोतवाली इलाके के पटेलपुल निवासी ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक से अपने भाई की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गुहार लगाई है. पीड़ित ने बताया कि दिनांक 22 जुलाई 2007 को उसका छोटा भाई, शिव प्रसाद साहू और उसके साथ ईश्वरदीन साहू प्लान बना कर आंध्रप्रदेश में बालाजी भगवान के दर्शन करने गए थे. लेकिन तब से लेकर आज तक वह वापस नहीं लौटे.
इस दौरान अनेक बार कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, बल्कि पुलिस यह कहती रही के पचास हजार रुपये रखो और चार पहिया वाहन बुक करा लो, तब चलेंगे तुम्हारे भाई को खोजने. जिसपर पीड़ित ने कहा कि वह गरीब हैं और उनके पास इतने पैसे नहीं हैं वरना वह खुद अपने भाई को ढूंढ लेते.
पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसके भाई के खाते से पैसे भी निकलते रहे हैं, वहीं रो रो कर पिता जी खतम हो गए और बूढ़ी मां आज भी अपने बेटे के इंतजार में टकटकी लगाए बैठी है. लेकिन 13 साल बीत जाने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित परिवार की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज नही की है.
वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामला 13 साल पुराना है, जिसकी जांच की जाएगी और जो भी मदद होगी पुलिस पीड़ित परिवार की करेगी.