सीधी। मध्यप्रदेश सरकार भले ही गरीब किसानों को बिजली के बिलों में राहत देने की बात करती हो लेकिन बिजली विभाग सरकार की सभी जन हितैषी नीतियो पर पानी फेरने का काम कर रही है
सीधी के एक ग्रामीण परिवार में एक महीने का 32 हजार रुपये का बिल बिजली थमा दिया. इतना भारी भरकम बिल देखकर ग्रामीण के होश उड़ गए और इसकी शिकायत कई जगहों पर की लेकिन कोई भी इनकी नहीं सुन रहा है. वहीं पीड़ित परिवार ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है, जहां कलेक्टर ने उन्हें न्याय का भरोसा दिया है.
वहीं इस मामले में अपर कलेक्टर का कहना है कि पीड़ित सुरेश केवट ने बिजली बिल की शिकायत की है, जिसके सुधार के लिए संबधित विभाग के अधिकारी को बोल दिया गया है.