ETV Bharat / state

गरीब परिवार को बिजली विभाग ने थमाया 32 हजार रु. का बिल, गरीब के उड़े होश

सोचिए एक गरीब परिवार को अच्छे से बिजली ना मिलती हो और उसे 32 हजार रुपए का बिजली बिल थमा दिया जाए तो क्या होगा. जाहिर सी बात है कि उसके होश उड़ जाएंगे. सीधी में एक ग्रामीण के साथ ऐसा ही हुआ.

sidhi news ,Electricity department, bill of 32 thousand to poor family , कलेक्टर से गुहार, 32 हजार रुपये का बिल, बिजली विभाग ने थमाया 32 हजार का बिल
गरीब परिवार को थमाया 32 हजार रु. का बिजली बिल
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 11:32 PM IST

सीधी। मध्यप्रदेश सरकार भले ही गरीब किसानों को बिजली के बिलों में राहत देने की बात करती हो लेकिन बिजली विभाग सरकार की सभी जन हितैषी नीतियो पर पानी फेरने का काम कर रही है

गरीब परिवार को बिजली विभाग ने थमाया 32 हजार रु. का बिल

सीधी के एक ग्रामीण परिवार में एक महीने का 32 हजार रुपये का बिल बिजली थमा दिया. इतना भारी भरकम बिल देखकर ग्रामीण के होश उड़ गए और इसकी शिकायत कई जगहों पर की लेकिन कोई भी इनकी नहीं सुन रहा है. वहीं पीड़ित परिवार ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है, जहां कलेक्टर ने उन्हें न्याय का भरोसा दिया है.

वहीं इस मामले में अपर कलेक्टर का कहना है कि पीड़ित सुरेश केवट ने बिजली बिल की शिकायत की है, जिसके सुधार के लिए संबधित विभाग के अधिकारी को बोल दिया गया है.

सीधी। मध्यप्रदेश सरकार भले ही गरीब किसानों को बिजली के बिलों में राहत देने की बात करती हो लेकिन बिजली विभाग सरकार की सभी जन हितैषी नीतियो पर पानी फेरने का काम कर रही है

गरीब परिवार को बिजली विभाग ने थमाया 32 हजार रु. का बिल

सीधी के एक ग्रामीण परिवार में एक महीने का 32 हजार रुपये का बिल बिजली थमा दिया. इतना भारी भरकम बिल देखकर ग्रामीण के होश उड़ गए और इसकी शिकायत कई जगहों पर की लेकिन कोई भी इनकी नहीं सुन रहा है. वहीं पीड़ित परिवार ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है, जहां कलेक्टर ने उन्हें न्याय का भरोसा दिया है.

वहीं इस मामले में अपर कलेक्टर का कहना है कि पीड़ित सुरेश केवट ने बिजली बिल की शिकायत की है, जिसके सुधार के लिए संबधित विभाग के अधिकारी को बोल दिया गया है.

Intro:एंकर--मध्यप्रदेश सरकार भले ही गरीब किसानों को बिजली के बिलों में राहत देने की बात करती हो लेकिन बिजली विभाग द्वारा सरकार की सभी जन हितेषी नीतियो में पानी फेर दिया जाता है,सीधी के एक ग्रामीण परिवार में एक माह का 32 हजार रुपया का बिल बिजली विभाग ने थमा दिया जिससे ग्रामीण के होश उड़ गए और इसकी शिकायत अनेक जगहों पर कर दी लेकिन कोई इस गरीब की नही सुन रहा है।पीड़ित ने आज भी कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है।जहाँ कलेक्टर द्वारा भरोसा दिया गया।
Body:वाइस ओवर(1) बिजली विभाग की तानाशाही की वजह से आज कई गरीब किसान परेशान हो रहे है,एक ओर सरकार बिजली बिल में गरीबो को राहत दे रही है तो दूसरी ओर बिजली विभाग इन गरीबो की कमर तोड़ रहा है,ऐसे ही एक गरीब किसान सुरेश केवट ग्राम भेलकी खुर्द से आज कलेक्टर की जन सूनवाई में पहुँचा, जहाँ उसने बताया कि हमारे घर मे सौ डेढ़ सौ से अधिक बिजली बिल कभी नही आता लेकिन इस बार 32 हजार रुपये का बिल दिया गया है जिससे हमारा परिवार सदमे में है हम मजदूरी कर जीवन का गुजारा कर रहे है,इतनी बड़ी रकम हम बिल के लिए नही दे सकते,जबकि दो बल्ब से अधिक घर मे कुछ नही जलता फिर भी बिजली विभाग परेशान कर रहा है,जिसकी शिकायत cm हैल्पलाइन से लेकर दफ्तरों में की लेकिन कोई नही सुन रहा है।
वही इस मामले में अपर कलेक्टर का कहना है कि सुरेश केवट ने बिजली बिल की शिकायत की है,जिसके सुधार के लिए संबधित विभाग के अधिकारी को बोल दिया गया है।
बाइट(1)सुरेश केवट (पीड़ित)
बाइट(2) डी पी बर्मन(अपर कलेक्टर)Conclusion:बहरहाल गरीब बिल लेकर दफ्तरों में शिकायत कर चुका है और अधिकारियों के सामने विल कम करवाने की गुजारिश भी कर चुका है लेकिन कोई अधिकारी सुन नहीं रहा है जिला कलेक्टर से गुहार लगाने के बाद अब क्या जिला प्रशासन इस गरीब का बिल कम कम करा पाता है यह देखने वाली बात होगी।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.