ETV Bharat / state

मंत्री का निर्देश बेअसर, खुलेआम उजाड़ी जा रही नदियों की कोख - Illegal sand mining

सीधी जिले में बहने वाली नदियों की कोख खुलेआम उजाड़ी जा रही है, जिसके लिए मजदूरों की बजाय मशीनों का उपयोग किया जा रहा है.

Illegal excavation is being done by machines
मशीनो से किया जा रहा अवैध उत्खनन
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 10:08 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 3:25 PM IST

सीधी। जिले की सोन, गोपद और बनास नदियों की कोख खुलेआम छलनी की जा रही है. बड़ी-बड़ी मशीनों और तय मापदण्ड से अधिक रेत निकालने के चलते नदियों का रास्ता ही बदलता जा रहा है. आसपास के गांव के लोगों का कहना है कि मशीनों से काम होने के चलते बेरोजगारों को काम नहीं मिल रहा है.

मशीनो से किया जा रहा अवैध उत्खनन

अधिक खनन होने से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है. जिसका जनपद सदस्य ने विरोध करते हुए कलेक्टर से शिकायत की है, जबकि हाल ही में सीधी दौरे पर आए प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा था कि मशीनों से रेत का खनन नहीं होगा, फिर भी नियमों की अनदेखी की जा रही है.

सीधी। जिले की सोन, गोपद और बनास नदियों की कोख खुलेआम छलनी की जा रही है. बड़ी-बड़ी मशीनों और तय मापदण्ड से अधिक रेत निकालने के चलते नदियों का रास्ता ही बदलता जा रहा है. आसपास के गांव के लोगों का कहना है कि मशीनों से काम होने के चलते बेरोजगारों को काम नहीं मिल रहा है.

मशीनो से किया जा रहा अवैध उत्खनन

अधिक खनन होने से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है. जिसका जनपद सदस्य ने विरोध करते हुए कलेक्टर से शिकायत की है, जबकि हाल ही में सीधी दौरे पर आए प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा था कि मशीनों से रेत का खनन नहीं होगा, फिर भी नियमों की अनदेखी की जा रही है.

Intro:एंकर-- सीधी में नदियों का सीना छलनी कर मशीनों से रेत का बेखौफ उत्खनन किया जा रहा है जिससे स्थानीय बेरोजगार मजदूरों को काम नहीं मिलता और वह दर-दर भटकने को मजबूर है वहीं दूसरी ओर मशीनों से उत्खनन को लेकर आज जिला जनपद सदस्य ने विरोध करते हुए कलेक्टर से शिकायत की है जबकि हाल ही में दौरे पर आए प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मशीनों से उत्खनन नहीं होगा बावजूद इसके नियमों को ताक में रखकर नदियों से उत्खनन किया जा रहा है।



Body:वाइस ओवर(1)- सीधी में सोन नदी गोपद और बनास नदियों का सीना छलनी कर देखो प्रीत का उत्खनन बड़ी-बड़ी मशीनों से किया जा रहा है तय मापदंड से अधिक उत्खनन कर नदियों का रुक ही बदल दिया जा रहा है ऐसी ही एक तस्वीर आज हमारे कैमरे में कैद हुई है जहां गोपद नदी में सैकड़ों वाहनों में मशीनों से लोडिंग की जा रही थी बड़ी-बड़ी पोकलेन और जेसीबी मशीन नदियों के अंदर जाकर गहरे गहरे गड्ढे खोद रही है जिससे ना सिर्फ नदियों का स्वरूप बदल रहा है बल्कि पर्यावरण खिलवाड़ किया जा रहा है रेत खदान के आसपास गांव के लोग भी उत्खनन से खासी परेशान है आज जिला पंचायत सदस्य गोपाल पटेल कलेक्टर से शिकायत की है और कहा है कि स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलता और बड़ी-बड़ी मशीनों से नदियों में उत्खनन किया जा रहा है।
बाइट(1) उषा गोपाल पटेल( जिला जनपद सदस्य)।
वाइस ओवर(2)- वही जब इस मामले में खनिज अधिकारी से पत्रकारों ने सवाल किया तो उनका कहना है कि मैं अधिकृत बयान देने के लिए नहीं हो कलेक्टर से सवाल करिए।।
बाइट(2) के रहमान (जिला खनिज अधिकारी सीधी।
वही हाल ही में सीधी दौरे पर आए प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल का कहना था कि नदियों से मशीनों से उत्खनन पर्यावरण की मंजूरी लेने के बाद ही किया जा सकता है,।
बाइट(3)प्रदीप जैसवाल(खनिज मंत्री व प्रभारी मंत्री सीधी)




Conclusion:बहर हाल नियमों को ताक में रखकर शासन प्रशासन की नजर में मशीनों से उत्खनन कराया जा रहा है जिससे ना सिर्फ बेरोजगारों के साथ छलावा है बल्कि सरकार को भी राजस्व का लाखों का चूना लगाया जा रहा है ऐसे में देखना होगा कि जिला प्रशासन उत्खनन कर रही मशीनों पर क्या कोई कार्यवाही करते हैं।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश।
Last Updated : Nov 28, 2019, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.