सीधी। बुधवार की सुबह सेमरिया क्षेत्र में शराब तस्करों ने एक वाइन शॉप से 9 पेटी शराब चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आधे घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 9 पेटी देशी शराब बरामद की गई. प्रत्येक कीमत 27 हजार रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने शराब चोरी के आरोपी झगरहा निवासी गोलू और राबेंद्र केवट को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से चोरी किए गए शराब के जखीरे के साथ वारदात को अंजाम देने वाला लोहे का राड भी बरामद किया गया है.
भागने की फिराक में थे आरोपी
शराब दुकानदार ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अपराध दर्ज करते ही सेमरिया चौकी प्रभारी सुरसरी प्रसाद मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक आरएस बेलवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, एसडीओपी लक्ष्मण अनुरागी टीआई हितेंद्रनाथ शर्मा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए आधे घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि, गोलू वारदात को अंजाम देने के बाद भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
सुलझ सकती हैं दूसरी वारदातों की मिस्ट्री
सेमरिया चौकी प्रभारी सुरसरी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि, दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध अपराध कामय किया गया है. उन्होंने आरोपियों से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही कई दूसरी वारदातों का खुलासा हो सकता है.