सीधी। जिले के राजस्व कोर्ट में काम कर रहे बाबूओं पर तानाशाही और बदसलूकी का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. अधिवक्ताओं का आरोप है कि राजस्व कोर्ट में बाबू राज चल रहा है, जो यह लोग लिख कर देते हैं, वही सही माना जाता है.
मामले को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने कहा कि इन बाबुओं की दादागिरी से हम अधिवक्ता काफी आहत हैं. बाबू लोग किसी मामले की जानकारी लेने पर भड़क उठते हैं, बदसलूकी कर मारपीट पर उतर आते हैं.
विजेंद्र सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं को समाज में सम्मान से देखा जाता है, लेकिन वह बाबुओं की दादागिरी से परेशान होकर जिला कलेक्टर से शिकायत करने आए हैं. यदि एक महीने के भीतर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो अधिवक्ता संघ राजस्व कोर्ट का बहिष्कार कर देगा.