सीधी। कोरोना से जिले के हालात खराब हैं. सैकड़ों से ज्यादा लोग काल के गाल में समा चुके हैं. बावजूद इसके लोगों की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है. लॉकडाउन में मिली छूट और न जाने कितने घरों को संकट में डाल सकता है. सीधी की थोक सब्जी मंडी में छूट मिलने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ गई.
बाजारों में उमड़ी भीड़
लॉकडाउन के नए फरमान में मिली रोजमर्रा की उपयोगी कुछ चीजों में छूट क्या मिली, फुटकर व्यापारियों सहित आम लोगों ने सारे नियम को ताक पर रख दिया और दुकानें खोलीं, जिसके चलते बाजारों में भीड़ उमड़ गई. वहीं पुलिस लगातार लोगों को नियम के पालन करने की अपील करती रही. लोगों के मन में कोरोना महामारी का भय नहीं दिख रहा है. वहीं जिला कलेक्टर रवींद्र चौधरी की माने तो कुछ चीजों में छूट दी गई है. नियम का सख्ती से लोग पालन करें थोक विक्रेता और किराने में होम डिलीवरी की सुविधा की छूट दी गई है.
मास्क नहीं पहनने पर महिला आरक्षक ने रोका तो भिड़ गई महिला, जमकर हुई गुत्थमगुत्था
बहरहाल जिले में कुछ रोजमर्रा की चीजो की छूट दी गई है परंतु लोगों की भीड़ जैसे हालात और लोगों की लापरवाहियां इस कदर सामने आईं जिससे न जाने यह संक्रमण कितने लोगों को संक्रमित कर सकता है. ऐसे में लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.