सीधी। जिले के 258 ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण दस्तक दे चुका है. अच्छी बात यह है कि सीधी की 142 ग्राम पंचायतें कोरोना संक्रमण से दूर हैं. संक्रमितों की संख्या ग्रामीण इलाकों में तेजी से बढ़ रही है, लिहाजा इन पंचायतों समेत जिले में फिलहाल 1250 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. गांवों में भी शहर की तरह कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं और अब तक यहां 756 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं.।
- पिछले साल कोरोना दूर थे कोरोना से गांव
पिछले साल कोरोना की पहली लहर में गांव संक्रमण से दूर थे. ग्रामीण परिवेश, खानपान और जीवनशैली को इसकी वजह माना जा रहा था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण शहर के साथ-साथ गांवों तक फैल रहा है. जिले में पिछले 2 दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है और कोरोनी से रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है.
तस्वीरों में देखिए Taukatae Cyclone का कहर! तेज हवाओं से हुआ कितना नुकसान?
- जिले में अब तक 3032 लोग कोरोना पॉजिटिव
जिले का स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल किट का वितरण कर रहा है. जिला पंचायत सीईओ राकेश शुक्ला द्वारा सतत रूप से ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है. आंकड़ों के मुताबिक, जिले में अब तक 3032 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है.
- सिहावल जनपद सबसे ज्यादा प्रभावित
सीधी जिले के सिहावल जनपद क्षेत्र में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए हैं. सिहावल जनपद की 65 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जहां कोरोना संक्रमण का साया बना हुआ है. जबकि 35 पंचायतें ऐसी है जो संक्रमण मुक्त हैं. संक्रमण फैलने का सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि सिहावल जनपद रीवा, सिंगरौली और उत्तर प्रदेश की सीमाओं से लगा हुआ है. यहां लोगों की लापरवाही के चलते अधिकांश पंचायतों में संक्रमण के मामले हैं.