ETV Bharat / state

सीधी: पत्थर खदान की सीमा को लेकर दो कंपनियों में विवाद, पटवारी ने जमीन का किया नाप-जोख

शहर में पत्थर खदानों की सीमा को लेकर दो कंप्पनियों में विवाद हो गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर आरआई, पटवारी और डायल 100 ने मौके पर पहुंच कर जमीन की नाप जोख की.

author img

By

Published : Mar 31, 2019, 8:56 PM IST

खदान की तस्वीर

सीधी। शहर में पत्थर खदानों की सीमा को लेकर दो कंप्पनियों में विवाद हो गया. विवाद के बाद इसकी सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दी गई. जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर आरआई, पटवारी और डायल 100 ने मौके पर पहुंच कर जमीन की नाप जोख की.

खदान


शहर के बहरी थाना क्षेत्र जो कि गोपद नदी के किनारे माईनिंग इलाका माना जाता है, वहां पत्थरों की खदानें है. इन खदानों में बिहार की एक कम्पनी वैभवा इंफ्राटेक और स्थानीय दादूनारायन कम्पनी के बीच सीमा को लेकर विवाद हो गया है. वैभवा इंफ्राटेक के खदान संचालक ने बताया कि दादू नारायण कम्पनी जबरन दादागिरी कर उनकी सीमा में पत्थरों को निकाल रही है.


जिला प्रशासन के आरआई ने बताया कि दोनों खदानों के बीच लीज की जमीन को लेकर विवाद है, जिसे शांत करने के लिए जमीन की नाप-जोख किया जा रहा है.

सीधी। शहर में पत्थर खदानों की सीमा को लेकर दो कंप्पनियों में विवाद हो गया. विवाद के बाद इसकी सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दी गई. जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर आरआई, पटवारी और डायल 100 ने मौके पर पहुंच कर जमीन की नाप जोख की.

खदान


शहर के बहरी थाना क्षेत्र जो कि गोपद नदी के किनारे माईनिंग इलाका माना जाता है, वहां पत्थरों की खदानें है. इन खदानों में बिहार की एक कम्पनी वैभवा इंफ्राटेक और स्थानीय दादूनारायन कम्पनी के बीच सीमा को लेकर विवाद हो गया है. वैभवा इंफ्राटेक के खदान संचालक ने बताया कि दादू नारायण कम्पनी जबरन दादागिरी कर उनकी सीमा में पत्थरों को निकाल रही है.


जिला प्रशासन के आरआई ने बताया कि दोनों खदानों के बीच लीज की जमीन को लेकर विवाद है, जिसे शांत करने के लिए जमीन की नाप-जोख किया जा रहा है.

Intro:एंकर--सीधी में दो पत्थर खदानों में सीमा को लेकर विवाद अब गहराने लगा है,जहाँ आज मौके पर प्रशासन अमला मौके पर पहुँच कर दोनों पक्षो को समझाइश देते हुए खदानों की नाप जोख की गई है,पूरा विवाद अवैध पत्थरो को फोड़ने के लिए ब्लास्टिंग करना है जहाँ एक खदान को ब्लास्टिंग की परमिशन न होने के बाद भी बेख़ौफ़ बारूद से विस्फोट किये जा रहे है।


Body:वाइस ओवर(1)सीधी के बहरी थाना क्षेत्र जो कि गोपद नदी के किनारे माईनिंग इलाका माना जाता है,जहाँ पत्थरो ओर पहाड़ो का अस्त्तिव खत्म करते हुए हर रोज़ सैकड़ो ट्रक पत्थर निकाले जा रहे है,जहाँ विहार की एक कम्पनी वैभवा इंफ्राटेक और स्थानीय दादूनारायन कम्पनी के बीच सीमा को लेकर विवाद हो गया है,दादूनारायण कम्पनी द्वारा जबरन वैभवा इंफ्राटेक की सीमा में घुस कर ब्लास्टिंग कर पत्थर निकाले जा रहे है,जिसे लेकर आज जिला प्रशासन के निर्देश पर आरआई पटवारी ओर डायल 100 मौक़े पर पहुँच कर जमीन की नाप जोख की जा रही है।खदान संचालक ने बताया कि दादू नारायण कम्पनी जबरन दादागिरी कर उनकी सीमा में पत्थरों को निकाल रही है,
वही जिला प्रशासन के आरआई ने बताया कि दोनों खदानों के बीच लीज की जमीम को लेकर विवाद है जिसे शांत करने के लिए जमीन की नाप जोख किया जा रहा है।
बाइट(1)जयस भट्टाचार्य(खदान सचालक)
बाइट(2)आर के जैसवाल(आरआई )


Conclusion:फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा लीज पर दिए खदानों की जमीन को लेकर यह विवाद हो रहा है,एक कम्पनी बाहर की है दूसरी स्तानीय लोगो की ऐसे में स्थानीय खदान संचालक द्वारा जबरन पत्थर को फोड़ कर नियम का। उलंघन कर रहे है देखना होगा कि दोनों खदानों के बीच उपजा विवाद प्रशासन कब तक निपटाती है।
पवन तिवारी etv भारत सीधी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.