जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में राष्ट्रीय स्तर की मोटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इसमें स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल की ऑफ रोड रेसिंग के साथ ट्रक रेसिंग भी होगी. वहीं एक कार रैली का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर के कई रक्षा संस्थानों के अलावा मोटर स्पोर्ट्स से जुड़े हुए खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. यह आयोजन जबलपुर में 16 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक होगा.
डेवलप किया गया मोटर ट्रैक
जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री खमरिया ने शोभापुर के पास एक मोटर ट्रैक डेवलप किया है. इस ट्रैक में कई बाधाएं बनाई गई हैं, जो समस्याएं सामान्य तौर पर ऑफ रोडिंग करने के दौरान स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल चलाने वाले ड्राइवर्स को उठानी पड़ती हैं. व्हीकल फैक्ट्री खमरिया के महाप्रबंधक संजीव भोला ने बताया, '' पूरे देश में सैन्य उत्पाद बनाने वाली सभी फैक्ट्रियों को एक मोटर स्पोर्ट प्रोग्राम डेवलप करने के लिए विकल्प दिए गए थे, लेकिन कोई भी मोटर स्पोर्ट को डेवलप करने को लेकर तैयार नहीं था. इसके बाद जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री ने यह जिम्मा उठाया और इसके चलते पिछले साल ऑफ रोडिंग वाली मोटर रैली आयोजित की गई थी. इस बार फिर एक नया इवेंट लेकर व्हीकल फैक्ट्री आ रही है.''
नेशनल चैंपियनशिप में जाने का मौका
संजीव भोला ने बताया, '' इस बार इवेंट में मोटर कार के साथ ट्रक रेसिंग भी है. इसके साथ ही मोटर स्पोर्ट्स करवाने वाले राष्ट्रीय संगठन ने भी इस आयोजन को प्रतियोगिता की मान्यता दी है. मतलब इससे जो प्रतियोगी जीत हासिल करेंगे, वे राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सीधे हिस्सा ले पाएंगे.'' इस बार स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल के साथ ही ट्रक्स को भी ऑफ रोडिंग करने का मौका दिया जाएगा. जिन लोगों के पास ऑफ रोडिंग के लिए तैयार किए गए ट्रक हैं वह भी इस आयोजन में हिस्सा ले पाएंगे.
हिमालय कार रैली की तर्ज पर होगा आयोजन
व्हीकल फैक्ट्री खमरिया के महाप्रबंधक ने बताया, '' हिमालय कार रैली की तर्ज पर एक कार रैली का आयोजन भी किया जा रहा है. इस कार रैली में मिलिट्री फोर्सेज, पैरामिलिट्री प्रक्रिया के साथ-साथ सिविलियन भी हिस्सा ले पाएंगे. इसके साथ ही यदि कोई फिजिकली डिसेबल खिलाड़ी भी हिस्सा लेना चाहता है तो वह भी इसमें हिस्सा ले सकता है.'' मोटर स्पोर्ट्स के जानकार बताते हैं कि मध्य प्रदेश के इस इलाके में मोटर स्पोर्ट्स से जुड़ी हुई काफी संभावनाएं हैं.
ये भी पढ़ें: जबलपुर में होगा ऑफ रोडिंग कंपटीशन, 2 एकड़ में बनाई गई खास सड़क, जानिए सब कुछ जबलपुर में एडवेंचर मोटर स्पोर्ट्स का आयोजन, सैन्य वाहनों को बढ़ावा देने रक्षा मंत्रालय की पहल |
पर्यटन विभाग की भागीदारी
जबलपुर के इस इवेंट में मध्य प्रदेश सरकार का पर्यटन विभाग भी सहयोग दे रहा है, क्योंकि इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार रैली में हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश के बाहर से भी बहुत से लोग आ रहे हैं. पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इससे जबलपुर के आसपास पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी हैं, जिससे जबलपुर शहर आने वाले लोग जबलपुर को पहचान सकेंगे.