ETV Bharat / state

हादसे में सबक: 224 वाहनों का चालानी कार्रवाई, वसूला गया 1 लाख 16 हजार का समन शुल्क

टीकमगढ़ जिले में विशेष चेकिंग पॉइंट बनाकर वाहनों की चेकिंग की गई. पुलिस ने 224 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 16 हजार रुपये का चालान काटा.

Checking operation
चेकिंग अभयिान
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 7:00 AM IST

सीधी। सीधी बस हादसे के बाद प्रदेशभर में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही हैं. इसी कड़ी में सीधी जिले में विशेष चेकिंग पॉइंट बनाकर वाहनों की चेकिंग की गई. पुलिस ने 224 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 16 हजार रुपये का चालान काटा गया.

पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान

सीधी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान में विशेष रुप से यात्री वाहन एवं मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा दिए गए हैं. समस्त थाना चौकी क्षेत्रों में विशेष चेकिंग पॉइंट बनाकर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिसमें क्षमता से अधिक सवारी ढोने वाले वाहन, यात्री बस, ऑटो, मैजिक आदि शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस द्वारा वाहन चालकों को समझाइश भी दी जा रही है और जिन वाहन चालकों पर समझाइश का असर नहीं पड़ रहा उन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

बसों में यह सब होना है आवश्यक

सीधी बस हादसे के बाद परिवहन विभाग की नींद खुली है. जिसके बाद परिवहन विभाग ने सड़कों पर दौड़ने वाली बसों के फिटनेस के सभी डॉक्यूमेंट चेंक करने शुरू किये हैं. जैसे रजिस्ट्रेशन, फिक्स रूट परमिट, बीमा, फिटनेस, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र फर्स्ट एड बॉक्स वाहन में नंबर के साथ-साथ चालक एवं परिचालक का लाइसेंस एवं निर्धारित वेशभूषा में होना आवश्यक है. बसों में किसी भी हालत में ओवरलोड सवारी ना हो और बस निर्धारित गति सीमा में चलें, इस बात की समझाइश भी बस ऑपरेटर्स को दी जा चुकी है.

सीधी। सीधी बस हादसे के बाद प्रदेशभर में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही हैं. इसी कड़ी में सीधी जिले में विशेष चेकिंग पॉइंट बनाकर वाहनों की चेकिंग की गई. पुलिस ने 224 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 16 हजार रुपये का चालान काटा गया.

पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान

सीधी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान में विशेष रुप से यात्री वाहन एवं मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा दिए गए हैं. समस्त थाना चौकी क्षेत्रों में विशेष चेकिंग पॉइंट बनाकर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिसमें क्षमता से अधिक सवारी ढोने वाले वाहन, यात्री बस, ऑटो, मैजिक आदि शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस द्वारा वाहन चालकों को समझाइश भी दी जा रही है और जिन वाहन चालकों पर समझाइश का असर नहीं पड़ रहा उन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

बसों में यह सब होना है आवश्यक

सीधी बस हादसे के बाद परिवहन विभाग की नींद खुली है. जिसके बाद परिवहन विभाग ने सड़कों पर दौड़ने वाली बसों के फिटनेस के सभी डॉक्यूमेंट चेंक करने शुरू किये हैं. जैसे रजिस्ट्रेशन, फिक्स रूट परमिट, बीमा, फिटनेस, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र फर्स्ट एड बॉक्स वाहन में नंबर के साथ-साथ चालक एवं परिचालक का लाइसेंस एवं निर्धारित वेशभूषा में होना आवश्यक है. बसों में किसी भी हालत में ओवरलोड सवारी ना हो और बस निर्धारित गति सीमा में चलें, इस बात की समझाइश भी बस ऑपरेटर्स को दी जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.