सीधी। सीधी जिले में घटित होने वाली अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को शहर के मेडिकल स्टोर संचालकों को समझाइश दी गई है कि नशीली दवाइयां युवाओं को न दी जाए.
सीधी के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देश में सीधी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी है. नशीली दवाओं के परिवहन और भंडारण पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को दे दिए हैं. पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में सीधी पुलिस द्वारा जिले में संचालित नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
इधर जिले में दो दिन पहले ही 274 सीसी कफ सिरप के साथ दो व्यक्तियों को स्कॉर्पियो वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारियों को संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करके जिले की सभी मेडिकल स्टोर्स पर नशीली कफ सिरप और टैबलेट संबंधित दस्तावेजों की जांच करने के निर्देश दिए हैं.