ETV Bharat / state

सीधी में युवती की जली हुई मिली लाश,परिजनों ने बलात्कार कर जलाने का लगाया आरोप

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 4:34 AM IST

सीधी में आज एक युवती की लाश नदी किनारे जली हुई मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई आनन-फानन में पुलिस और परिजन युवती की लाश को पोस्टमार्टम कराने सीधी लाए. पुलिस की लापरवाही देखी की लाश पोस्टमार्टम स्थल पर पड़ी रही.

burnt corpse
सीधी में युवती की जली हुई लाश मिली

सीधी। मध्य प्रदश में महिलाओं की सुरक्षा देने का दावा करने वाली सरकार की पोल सीधी में खुलती नजर आती है. 30 तारीख से लापता 18 साल की युवती की आज नदी किनारे जली हुई लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने बलात्कार कर लड़की को जलाकर दफना देने का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगाया है. वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है. सीधी दौरे पर आए पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री ने जरूर भरोसा दिलाया है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.

सीधी में युवती की जली हुई लाश मिली


सीधी में आज एक युवती की लाश नदी किनारे जली हुई मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई आनन-फानन में पुलिस और परिजन युवती की लाश को पोस्टमार्टम कराने सीधी लाए. पुलिस की लापरवाही देखी की लाश पोस्टमार्टम स्थल पर पड़ी रही ग्रामीण पुलिस की भीड़ लगी रही.इस मामले में जब पत्रकार एसपी से सवाल करने पहुचे तो उन्होंने किसी भी मीडिया कर्मियों से मिलने से साफ इंकार कर दिया.

वहीं मृतका के पिता का कहना है कि उन्होंने लड़की की गुमशुदगी की शिकायक कई बार पुलिस से की लेकिन पुलिस रिपोर्ट लिखने और कार्रवाई करने की जगह उन्हें अलग-अलग थानों में घुमाती रही. वहीं पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री का कहना है कि यदि ऐसी घटना सामने आई है तो जरूर एसपी से बात करूंगा और न्याय दिलाने की कोशिश करूंगा.

बहरहाल एक सप्ताह से अधिक लापता युवती के मामले में यदि पुलिस गंभीरता दिखाती तो शायद यह घटना सामने नहीं आती. आज पुलिस की लापरवाही की वजह से युवती की मौत हो गई देखना होगा कि इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी ऐसे थाना पुलिस पर क्या कार्रवाई करते हैं.

सीधी। मध्य प्रदश में महिलाओं की सुरक्षा देने का दावा करने वाली सरकार की पोल सीधी में खुलती नजर आती है. 30 तारीख से लापता 18 साल की युवती की आज नदी किनारे जली हुई लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने बलात्कार कर लड़की को जलाकर दफना देने का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगाया है. वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है. सीधी दौरे पर आए पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री ने जरूर भरोसा दिलाया है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.

सीधी में युवती की जली हुई लाश मिली


सीधी में आज एक युवती की लाश नदी किनारे जली हुई मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई आनन-फानन में पुलिस और परिजन युवती की लाश को पोस्टमार्टम कराने सीधी लाए. पुलिस की लापरवाही देखी की लाश पोस्टमार्टम स्थल पर पड़ी रही ग्रामीण पुलिस की भीड़ लगी रही.इस मामले में जब पत्रकार एसपी से सवाल करने पहुचे तो उन्होंने किसी भी मीडिया कर्मियों से मिलने से साफ इंकार कर दिया.

वहीं मृतका के पिता का कहना है कि उन्होंने लड़की की गुमशुदगी की शिकायक कई बार पुलिस से की लेकिन पुलिस रिपोर्ट लिखने और कार्रवाई करने की जगह उन्हें अलग-अलग थानों में घुमाती रही. वहीं पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री का कहना है कि यदि ऐसी घटना सामने आई है तो जरूर एसपी से बात करूंगा और न्याय दिलाने की कोशिश करूंगा.

बहरहाल एक सप्ताह से अधिक लापता युवती के मामले में यदि पुलिस गंभीरता दिखाती तो शायद यह घटना सामने नहीं आती. आज पुलिस की लापरवाही की वजह से युवती की मौत हो गई देखना होगा कि इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी ऐसे थाना पुलिस पर क्या कार्रवाई करते हैं.

Intro:एंकर-- मध्य प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा देने का दावा करने वाली सरकार की पोल सीधी में खुलती नजर आती है जब 30 तारीख से लापता 18 साल की युवती की आज नदी किनारे जली हुई लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई परिजनों ने बलात्कार कर लड़की को जलाकर दफना देने का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगा रहे हैं वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है सीधी दौरे पर आए पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री ने जरूर भरोसा दिलाया है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।


Body:वाइस ओवर(1)- सीधी में आज एक युवती की लाश नदी किनारे जली हुई मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई आनन-फानन में पुलिस और परिजन युवती की लाश को पोस्टमार्टम कराने सीधी लाए पुलिस की लापरवाही देखी की लाश पोस्टमार्टम स्थल पर पड़ी रही ग्रामीण पुलिस की भीड़ लगी रही और परिजन एसपी कार्यालय एसपी से निवेदन करने गए कि साहब उनकी लड़की 30 दिसंबर से लापता है गांव का ही डिमू सिंह चौहान लड़की को लेकर गया तब से वापस नहीं आया कई बार उसके साथ गलत किया युवती के पिता ने युवक को मना भी किया कि लड़की के साथ गलत मत करो हम गरीब हैं लेकिन वह नहीं माना और 30 तारीख को ना जाने कहां ले गया और आज उसकी लाश मिली है पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने भी अनेक बार गए लेकिन कोई नहीं सुना पूरा दिन जमोडी थाना पुलिस घूमाती रही यदि पुलिस उस दिन ही गभीर हो जाती तो शायद एक पिता की बच्ची आज जिंदा होती पीड़ित का कहना है कि अब उसे न्याय चाहिए अपराधी जो भी हो उसे सजा जरूर मिलना चाहिए।
बाइट(1) पीड़ित पिता (मृतक लड़की)।
वहीं इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है जमोडी पुलिस की यह पहली लापरवाही नहीं है बल्कि अनेक ऐसी घटना होने के बाद भी कोई सबक नहीं लिया जा रहा है इस मामले में जब पत्रकार एसपी से सवाल करने पहुचे तो उन्होंने किसी भी मीडिया कर्मियों से मिलने से साफ इंकार कर दिया वही सीधी दौरे पर आए पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री का कहना है कि यदि ऐसी घटना सामने आई है तो जरूर एसपी से बात करूंगा और न्याय दिलाने की कोशिश करूंगा।
बाइट(2) कमलेश्वर पटेल ग्रामीण विकास पंचायत मंत्री।




Conclusion:बाहर हाल एक सप्ताह से अधिक लापता युवती के मामले में यदि पुलिस गंभीरता दिखाती तो शायद यह घटना सामने नहीं आती परिजन बार-बार आरोप लगा रहे थे कि उस युवक से पूछताछ की जाए लेकिन पुलिस ने एक न सुनी और आज पुलिस की लापरवाही की वजह से युवती की मौत हो गई देखना होगा कि इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी ऐसे थाना पुलिस पर क्या कार्यवाही करते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.