सीधी। कांग्रेस ने बीजेपी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला दर्ज कराया है. कांग्रेस का आरोप है कि सीधी विधानसभा के धौहनी सीट से विधायक ने देर रात ग्रामीण इलाकों में सभा कर 5 हैंडपंप खुदवाने की घोषणा की है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप ठाकुर का कहना है कि विधायक कुंवर सिंह टेकाम जनपद पंचायत मझौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौली में बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे थे. उसी दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए कुंवर सिंह टेकाम ने मंच से 5 हैंडपंप खुदवाने की घोषणा कर दी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है.
बता दें कि धौहनी विधायक कुंवर राम टेकाम हमेशा किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीधी सीट से प्रत्याशी अजय सिंह ने कल बीजेपी सांसद रीति पाठक को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसकी शिकायत बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की थी. वहीं अब कांग्रेस ने बीजेपी विधायक कुंवर सिंह टेकाम की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.