ETV Bharat / state

वन विभाग की लापरवाही एक बार फिर आई सामने, सीधी में करंट लगने से भालू की मौत - मौरा गांव

सीधी के शिकरा के जंगल में बिजली करंट की चपेट में आने से भालू की मौत हो गई है. जिसके बाद वन अमले ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Bear dies due to electric shock in sidhi
सीधी में करंट लगने से भालू की मौत
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 8:53 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 9:22 PM IST

सीधी। जिले में लगातार हो रही वन्य जीव प्रणियों की मौत ने वन अमले की लापरवाही को उजागर किया है. ऐसे ही लापरवाही का नमूना शिकरा के जंगल में देखने को मिला, जहां बिजली करंट की चपेट में आने से भालू की मौत हो गई है. भालू की मौत की खबर लगते ही आनन -फानन में वन अमले ने मौके पर पहुंचकर, भालू के शव को कब्जे में ले लिया है और उसका पोस्टमार्टम करवाया है.

सीधी में करंट लगने से भालू की मौत

वन विभाग का जंगल राजस्व भूमि के बराबर का क्षेत्र फल है. जहां के जंगलों में कई तरह के वन्य प्राणी रहते हैं. लेकिन जंगल के आस-पास के ग्रामीण जंगली सुअर से खेतों की फसल को बचाने के लिए जंगलों में हाईटेंशन बिजली करंट फैलाते हैं. जिससे जंगली वन्य जीव फसल को नुकसान ना पहुंचा सकें. लेकिन अधिकतर उस बिजली करंट का शिकार भालू और तेंदुआ हो रहे हैं.

जिले में दो महीने के अंदर वन्य जीव की बिजली करंट लगने से ये तीसरी मौत की घटना है. दिसंबर के लास्ट में खड्डी वन परिक्षेत्र के मौरा गांव में बिजली करंट लगने से तेंदुआ की मौत हो गई थी. जिला मुख्य वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बतया की लोग अपनी फसलों को जंगली सुअर से बचाने के लिए जंगल में हाईटेंशन बिजली करंट फैलाते हैं. जिसकी चपेट में जंगली जीवों की मौत हो रही है.

सीधी। जिले में लगातार हो रही वन्य जीव प्रणियों की मौत ने वन अमले की लापरवाही को उजागर किया है. ऐसे ही लापरवाही का नमूना शिकरा के जंगल में देखने को मिला, जहां बिजली करंट की चपेट में आने से भालू की मौत हो गई है. भालू की मौत की खबर लगते ही आनन -फानन में वन अमले ने मौके पर पहुंचकर, भालू के शव को कब्जे में ले लिया है और उसका पोस्टमार्टम करवाया है.

सीधी में करंट लगने से भालू की मौत

वन विभाग का जंगल राजस्व भूमि के बराबर का क्षेत्र फल है. जहां के जंगलों में कई तरह के वन्य प्राणी रहते हैं. लेकिन जंगल के आस-पास के ग्रामीण जंगली सुअर से खेतों की फसल को बचाने के लिए जंगलों में हाईटेंशन बिजली करंट फैलाते हैं. जिससे जंगली वन्य जीव फसल को नुकसान ना पहुंचा सकें. लेकिन अधिकतर उस बिजली करंट का शिकार भालू और तेंदुआ हो रहे हैं.

जिले में दो महीने के अंदर वन्य जीव की बिजली करंट लगने से ये तीसरी मौत की घटना है. दिसंबर के लास्ट में खड्डी वन परिक्षेत्र के मौरा गांव में बिजली करंट लगने से तेंदुआ की मौत हो गई थी. जिला मुख्य वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बतया की लोग अपनी फसलों को जंगली सुअर से बचाने के लिए जंगल में हाईटेंशन बिजली करंट फैलाते हैं. जिसकी चपेट में जंगली जीवों की मौत हो रही है.

Intro:एंकर:-सीधी जिले में लगातार हो रही वन्य जीव प्रणियों की मौत ने वन अमले की लापरवाही उजागर कर रहा है,ऐसे ही लापरवाही का नमूना आज शिकरा के जंगल मे देखने को मिला जहाँ बिजली करेंट की चपेट में आने से भालू की मौत हो गई है,दो महीने के भीतर जिले में वन्य जीवों की तीसरी मौत की घटना है,इधर बिभागी अधिकारी जानते हुये भी अनजान बने रहते है जिला वन मुख्य परिक्षेत्र अधिकारी ने खुद स्वीकार किया कि बिजली करेंट लगाने से वन्य जीवों की मौत हो रही है।।Body:Vo:-1 सीधी जिले में वन विभाग का जंगल राजस्व भूमि के बराबर का क्षेत्र फल है,जहाँ के जंगलों में अनेक तरह के वन्य प्राणी निवास करते है,लेकिन जंगल के आस पास के ग्रामीण इलाके के लोग जंगली सुअर से खेतों की फसल को बचाने के लिये जंगलों में हाईटेंशन बिजली करेंट फैलाते है,जिससे जंगली वन्य जीव फसल को नुकसान ना पहुंचा सकें,लेकिन अधिकतर उस बिजली करेंट का शिकार भालू और तेंदुआ हो रहे है,जिले के वन परिक्षेत्र सीधी के शिकरा जंगल मे आज एक भालू की बिजली करेंट लगने से मौत हो गाई है,भालू के मौत की खबर लगते ही आनन -फानन में वन अमला मौके पर पहुँच भालू के शव के कब्जे में कर पियम पँचनमा के बाद भालू के शव को आग के हबाले कर दिया,जिले में दो महीने के भीतर वन्य जीव की यह बिजली करेंट लगाने से तीसरी मौत की घटना है,दिसम्बर माह के लास्ट में खड्डी बन परिक्षेत्र के मौरा गांव के कक्ष क्रमांक 1178 में बिजली करेंट लगने से तेंदुआ की मौत हो चूंकि है,जिला मुख्य वन परिक्षेत्रअधिकारी ने बतया की ग्रामीण के लोग अपनी फसलों को जंगली सुअर से बचाने के लिए जंगल में हाईटेंशन बिजली करंट का फैलाते हैं,जिसकी चपेट में जंगली जीवों की मौत हो रही है।।

बाईट :- 1 वृजेन्द्र झा जिला मुख्य वन परिक्षेत्र अधिकारी सीधी Conclusion:Vo :- 2 बहर हाल वन्य जीव की बिजलीं करेंट से 2 माह के भीतर तीसरी घटना है लोग अब शिकार का तरीका बदल रहे हैं बिजली करंट लगाकर वन्यजीव को मारा जा रहा है, सवाल उड़ता है वन सुरक्षा में लगे कर्मियों की कहीं न कहीं लापरवाही की वजह से लगातार ऐसे वन्य जीव बिजली करेंट से शिकार के मामले सामने आ रहे हैं देखना होगा कि ऐसे में उच्च अधिकारी क्या कुछ जांच कर पाते है।।
पवन तिवारी etv भारत सीधी
Last Updated : Feb 4, 2020, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.